Video देखें,, रिश्वतखोर पटवारी ले रहा था 5 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त टीम पहुची तो पटवारी ने सामने देख खेत में लगाई दौड़, टीम कीचड़ में लथपथ पकड़ा
शाजापुर जिला मुख्यालय पर एक रिश्वत खोर पटवारी को लोकायुक्त ने कीचड़ में लथपथ पकड़ा। खेत से पकड़ा। जानकारी अनुसार ।शाजापुर के वार्ड नंबर 28 ईदगाह रोड पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फरियादी से पटवारी ने जैसे ही रिश्वत ली और लोकायुक्त की टीम को सामने देखा तो खेत में दौड़ लगा दी।
वीडियो देखें👇👇
लोकायुक्त पुलिस ने भी पटवारी के पीछे दौड़ लगाई और कीचड़ में लथपथ पटवारी को पकड़ा। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया शाजापुर जिले के ग्राम हरणगांव निवासी प्रेमसिंह गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की और बताया मेरे पिता और चाचा के नाम 13 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसके बंटवारे के लिए गांव के पटवारी साहिल शाह को आवेदन दिया। पटवारी ने इसके लिए पहले 80 हजार रुपए की मांग की और जब परिजनों ने कहा ज्यादा राशि है तो पटवारी 45 हजार रुपए मांगने लगे। पटवारी द्वारा ज्यादा राशि की मांग करने पर फरियादी प्रेमसिंह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। फरियादी की पटवारी से बात करवाई गई। जिसमें तय हुआ 5 हजार रुपए सोमवार को मेरे कार्यालय में आकर देना है। फरियादी को आज पटवारी के निजी कार्यालय में भेजा गया। जहां पटवारी ने लोकायुक्त द्वारा दिए गए कलर लगे हुए रूपए लिए। टीम को देखकर पटवारी ने दौड़ लगा दी। खेत में से उसे पकड़कर लाया गया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।