बेरछा थाना प्रभारी की बेहतर पहल, रात में सड़क दुर्घटना से बच सकेंगे लोग, देखे वीडियो

शाजापुर
जिले के बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक कारगर ओर अनोखा तरीका ढूंढा है। इस तरीके से पुलिस जहां ने सहारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगा पाए में कामयाब हासिल करने के लिए उन्होंने एक पहल शुरू कर दी है। जिसमें बे सहारा पशु खासतौर से गायों को भी इन हादसों से बचाया जा सकेगा।
वीडियो देखें👇👇

बता दें कि हाईवे पर विचरण करने वाली गायों के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। इस बात का समाधान निकालते हुए पुलिस ने नई तरकीब निकालते हुए गायों के सींगों पर रेडियम स्ट्रिप लगा दी है। इससे यह होगा कि जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा तो गायों के सींग पर लगा रेडियम दूर से चमकने लगेगा, जिससे वाहन चालक अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेगा और दुर्घटना से बच जाएगा। जिसमे बेरछा थाना पुलिस ने गाय के सींग पर रेडियम स्ट्रिप लगाई गई।
बेरछा थाना पुलिस ने गौ-सेवा हेतु सड़कों पर घूम रहे बे सहारा मवेशियों के सींग से रेडियम लगाए गए। जिससे कुछ हद तक सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने कहा कि मवेशियों के सींगों में रेडियम लगाने से सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को दूर से मवेशी दिख जाएंगे। जिससे स्पीड़ कंट्रोल कर आसानी के साथ वाहन क्रास कर सकेंगे। बेरछा पुलिस का कहना था कि हाईवे किनारे विचरण करने वाले मवेशी रात के समय बैठने के लिए सूखा स्थान तलाशते हैं जिसके चलते बारिश के मौसम में हमेशा मवेशी सड़क पर ही बैठते हैं। जिससे मोड या तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को ये दिखाई नहीं देते हैं जिससे ये दुर्घटना की चपेट में आने से मौत के शिकार हो जाते हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |