संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर झाबुआ जिले में आयोजित हुआ निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर श्रीमती नेहा मीणा ने किया शिविर का शुभारंभ किया

इन्दौर : रविवार, जुलाई 14, 2024, 20:00 IST

इंदौर संभाग के ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर इंदौर संभाग में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (युआईटी) कालेज, गडवाडा/उमरी झाबुआ में निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने शिविर का शुभारंभ किया ।

शिविर में एमजीएम कॉलेज इंदौर, इन्डेक्स चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, चोइथराम नेत्रालय इंदौर, आयुष महाविद्यालय इंदौर, इंदौर कैंसर फांउडेशन इंदौर, विशेष जुपीटर अस्पताल इंदौर, मेदांता अस्पताल इंदौर, चोईथराम अस्पताल इंदौर, केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यायल इंदौर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों के द्वारा हडडी रोग, मेडिसीन, सर्जरी, हृदय रोग, दंत रोग, आर्गन ट्रांसप्लॉट, आयुर्वेद चिकित्सक, कैंसर रोग, मानिसक रोग, सांस/दमा रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईवीएफ, नाक कान गला, ऑडियो मेटरी एवं स्पीच थेरेपी, युरोलॉजी (मूत्र रोग संबंधी), फिजियोथेरेपी, प्लॉस्टिक सर्जरी, होम्योपेथिक चिकित्सक एवं आयुर्वेद हेतु परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त परीक्षण, एक्स-रे एवं अन्य जांचे की गई।

शिविर में आयुष विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गई। शिविर में आयुष विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं युनानी पद्ति द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें चर्म रोग, वातव्याधि, बाल रोग, स्त्री रोग, कुपोषण संबंधित रोग, गर्भवती महिलाओं आदि का उपचार किया गया। इस दौरान मंत्री सुश्री भूरिया, कलेक्टर श्रीमती नेहा मीणा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” लगाने हेतु पौधों का वितरण भी किया गया।

शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं अभा आईडी भी बनाई गई। दिव्यांगजनों हेतु मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी पात्रतानुसार जारी किए गए। प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन द्वारा केम्प स्थल पर रक्तदान भी किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |     आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा – रामेश्वर शर्मा     |