कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर… BJP ने अखिलेश को क्यों किया सावधान?

लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक जारी है. इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव राष्ट्र विरोधियों और राष्ट्रभक्तों के बीच हैं. भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि अगली लड़ाई स्वार्थी, परिवारवादियों और मोदी के परिवार के बीच है.

उन्होंने इसे राष्ट्र विरोधियों और राष्ट्रभक्तों, धर्म और अधर्म, तुष्टीकरण और संतुष्टीकरण के बीच की लड़ाई बताया है. चौधरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि 2027 के चुनाव में विरोधियों को साफ करते हुए बीजेपी की प्रचंड जीत को सुनिश्चित करना है.

‘कांग्रेस भस्मासुर, अखिलेश को कर देगी बर्बाद’

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस को लेकर अखिलेश यादव को चेताया है. उन्होंने कहा है कि “मैं अखिलेश यादव को सावधान करना चाहता हूं, कांग्रेस भस्मासुर है. एक दिन कांग्रेस आपको ही बर्बाद कर देगी.” भूपेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की नज़र अखिलेश यादव के मुस्लिम वोटों पर है और कांग्रेस हमेशा क्षेत्रीय दलों के वोट के भरोसे आगे बढ़ती रही है.

विपक्ष पर झूठा नैरेटिव गढ़ने का आरोप

बैठक में शामिल होने पहुंचे मोदी सरकार में मंत्री रहे पूर्व सांसद कौशल किशोर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नैरेटिव और पार्टी के कुछ लोगों के कारण हम लोकसभा चुनाव में हारे. वहीं बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने भी यूपी में हार का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संविधान और आरक्षण खत्म करने का नैरेटिव बनाया जिसके चलते यूपी में हमारी हार हुई. यही नहीं बैठक में बीजेपी की ओर से एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया गया जिसमें कहा गया है कि संविधान बदलने, आरक्षण खत्म करने और हर महिला को हर महीने 8500 रुपये देने के नाम पर जनता को ठगा गया है, इसीलिए बीजेपी को चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिली.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बड़ी बैठक

लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सीटें 2019 के मुकाबले काफी कम हो गईं हैं. पार्टी को 2019 में जहां 62 सीटें मिली थीं वहीं 2024 के चुनाव यह सीटें घटकर 33 हो गई हैं. पार्टी का वोट शेयर भी 8.50 फीसदी घट गया है. यही वजह है कि बीजेपी लगातार नतीजों की समीक्षा कर रही है. लखनऊ में जारी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और अरुण सिंह मौजूद हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बैठक में शिरकत कर रहीं हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |