दूल्हा नहीं आया तो दुल्हन ने किया फोन, बोली- प्लीज आ जाओ… जैसे ही पहुंची बारात, हो गया कांड

यूपी के शाहजहांपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक दुल्हन अपने दूल्हे राजा का इंतजार करती रही. लेकिन रात बीत गई और बारात नहीं आई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने कई दफा दूल्हे और उसके घर वालों को फोन किया. उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद धीरे-धीरे दुल्हन पक्ष के यहां शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी लौट गए. सुबह हुई तो दुल्हन ने एक बार फिर से दूल्हे को फोन किया. जो कुछ भी उसने सुना इससे उसके होश उड़ गए.

उसे पता चला कि जिससे वो शादी करने जा रही है उसकी एक गर्लफ्रेंड भी थी. जब बारात घर से निकलने ही लगी थी, तभी दूल्हे की गर्लफ्रेंड वहां आ धमकी. उसने वहां जमकर हंगामा किया. इस कारण बारात घर से नहीं निकल पाई. दुल्हन ने जब दूल्हे की ये बातें सुनी तो एक फैसला लिया. उसने दूल्हे से कहा- तुम बस बारात लेकर आ जाओ. मैं तुमसे अब भी शादी करने को तैयार हूं. यह सुनते ही दूल्हा खुशी से झूम उठा. तुरंत बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा. लेकिन दुल्हन ने घर में पुलिस बुला रखी थी. उसने फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कहा कि इसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है.

4 जुलाई को आनी थी बारात

मामला शाहजहांपुर के निगोह गांव का है. यहां रहने वाली एक लड़की की शादी जलालाबाद के लड़के संग तय हुई थी. 4 जुलाई को बारात आनी थी. लेकिन देर रात होने के बाद जब बारात नहीं आई तो लड़की के परिजनों ने लड़के के घर वालों को कॉल किया. मगर कॉल का जवाब नहीं मिला. जिसके बाद ज्यादा समय होने की वजह से बारात में आए मेहमान लौट वापस लौट गए.

अगले दिन अल सुबह 5 बजे दुल्हन ने दूल्हे को फिर से फोन किया. दूल्हे ने इस बार फोन उठा लिया. दुल्हन ने उससे बारात न लाने का कारण पूछा. दूल्हे ने बताया- हम बारात लेकर निकलने ही वाले थे. तभी मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मेरे घर पहुंच गई. वो मुझसे शादी करने की जिद करने लगी. मैंने मना किया तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस कारण मैं बारात नहीं ला सका.

दुल्हन ने बुलाई पुलिस

दुल्हन ने दूल्हे की बात सुनी और कहा- हम शादी कर लेंगे. तुम बस बारात लेकर आ जाओ. मैं तुम्हारा इंतजार कर रही हूं. यह सुन दूल्हा खुश हो गया. इसके बाद वह कुछ रिश्तेदरों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. लेकिन उसे नहीं पता था कि यहां क्या होने वाला है. दुल्हन ने पुलिस को पहले से ही बुला रखा था. दुल्हन ने पुलिस से कहा- इसने हमें धोखा दिया है. इसे गिरफ्तार कर लो. पुलिस फिर दूल्हे को अपने साथ थाने ले गई. अब उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |