किसान नेता एवं गुर्जर रत्न स्व राजेश पायलट को याद किया देव सेना मध्य प्रदेश एवम गुर्जर समाज उपडी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मक्सी समीपस्थ ग्राम उपड़ी में किसान नेता गुर्जर रत्न स्व राजेश पायलट जी की पुण्य तिथि मनाई गई सर्व प्रथम स्व पायलट के चित्र पर मल्यार्पण कर उन्हे बारी बारी समाज जन द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई
वीडियो देखें
कार्यक्रम में देव सेना मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के प्रभारी डा सुरेश गुर्जर ने कहा की सड़क से संसद तक का सफर तय करने वाले दिल्ली की गलियों में दूध बेचकर जीवन यापन करते थे जिन्होंने राजनीति में प्रवेश कर पहली बार दोसा से सांसद बन कर लोक सभा पहुंचे उनकी सोच थी जब तक गरीब मजदूर किसान के बेटे पड़ लिख कर उन पद तक नही पहुंचेंगे जहां से देश की नीतियां बनती है तब तक देश का सही मायने में विकास संभव नहीं है आप ने ग्रह राज्य मंत्री होते हुवे तांत्रिक चंद्रा स्वामी का भांडा फोड़ किया आपके असमय चले जाने से समाज को गहरा शोक लगा है कार्यक्रम में राजाराम गुर्जर भगवान गुर्जर विक्रम गुर्जर लक्की गुर्जर देव सेना मनोहर गुर्जर राजेश गुर्जर कमल गुर्जर देव गुर्जर जितेंद्र गुर्जर भूलखेड़ी राजा गुर्जर मिर्जापुर विनोद मालवीय आदि सहित ग्राम वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
