पति ने पत्नी के शव के किए 200 से ज्यादा टुकड़े… गूगल पर सर्च किए पत्नी को मारने के फायदे

ब्रिटेन में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को एक दो नहीं बल्कि 200 से ज्यादा टुकड़ों में बांट दिया और उन्हें पॉलीथिन में पैक करके एक सप्ताह तक अपने किचन में रख दिया. यही नहीं आरोपी पति ने गूगल पर पत्नी को मारने के फायदे, क्या मरने के बाद कोई उसे परेशान कर सकता है, जैसे सवालों के जवाब सर्च किए. इसके बाद आरोपी ने एक दूसरे शख्स की मदद से पत्नी के टुकड़ों को नदी में फेंकवा दिया. इसके लिए उसने शख्स को पैसे भी अदा किए.

जानकारी के मुताबिक 28 साल के निकोलस मेटसन की शादी 26 साल की होली ब्रैमली से हुई थी. निकोलस ने पिछले साल मार्च 2023 में पत्नी हॉली ब्रैमली की हत्या की थी. काफी समय तक हत्या की बात से इनकार करने के बाद आखिरकार बीते शुक्रवार को कोर्ट में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. हालांकि उसने पत्नी की हत्या कैसे और क्यों की. इस बारे में पुलिस को कुछ नहीं बताया. सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हॉली के गायब होने की खबर मिली थी. जिसके बाद तफ्तीश शुरू की गई. आखिरी बार होली को 17 मार्च 2023 को घर में घुसते हुए देखा गया था. इसके बाद तफ्तीश के लिए पुलिस होली घर पहुंची और उसके पति से पूछताछ की.

हत्या कर पत्नी के शव के किए 200 से ज्यादा टुकड़े

बताया जा रहा है कि निकोलस ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या की थी. फिर बाथरूम में शव के टुकड़े कर उन्हें पॉलीथिन में पैक कर के रख दिया. एक सप्ताह बाद शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए निकोलस ने अपने दोस्त की मदद ली. इस काम के लिए दोस्त को रुपए भी दिए गए. जिसके बाद शव के टुकड़ों को विथम नदी में फेंक दिया गया. अगले दिन जब लोग सुबह सैर के लिए निकले तो नदी में प्लास्टिक की थैलियां तैरती हुई मिलीं. किसी में हाथ था तो किसी में सिर दिखाई दे रहा था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की     |     मुख्यमत्री डॉ यादव ने सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अयोध्या लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री महाकाल एवं श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई     |