Video संभागायुक्त डॉ. गोयल रोल प्रेक्षक के रूप में स्टेंडिग कमेटी की बैठक में शामिल हुए,, बोले,राजनीतिक दल के प्रतिनिधि छूटे हुए लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने में सहयोग करें

शाजापुर

फोटो निर्वाचक नामावली के 01 जनवरी 2024 की स्थिति में संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के तहत अब तक की गई कार्यवाही से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए आज स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उज्जैन संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल रोल प्रेक्षक के रूप में शामिल हुए।


संभागायुक्त डॉ. गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए लोगों के एवं 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने में सहयोग करें। संभागायुक्त ने बताया कि 20 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित होगा, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर पात्र लोगों के फॉर्म-6 भरवाएंगे। साथ ही जिन मतदाताओं के नाम में कुछ बदलाव होना है या मतदाता उस क्षेत्र में नहीं रहते हैं, ऐसे लोगों के फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 भी भरवायेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण में 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, इसके बाद प्राप्त आवेदनों की जाँच की जायेगी। संभागायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में यदि कोई कमी हो या किसी का नाम जोड़ना या कटना हो तो इसकी सूचना बीएलओ को दें।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा ईआरओ नेट प्रगति से अवगत कराया। इसके पूर्व कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने संभागायुक्त का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री रंजीत कुमार, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डीसीएलआर सुश्री गरीमा रावत, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिल राठौर, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि में कांग्रेस पार्टी से श्री इरशाद खान, बीएसपी से श्री अमीन खान लाला, भारतीय जनता पार्टी से श्री विजय जोशी, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री विजय सिंह बैस एवं श्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
———-
20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
———-
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत 20 जनवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
———-
22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
———–
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
———–
झिकड़िया एवं दुपाड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
———–
संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने शाजापुर आने के पूर्व झिकड़िया के मतदान केन्द्र क्रमांक-3 एवं दुपाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-10 का निरीक्षण कर यहां बीएलओ को प्राप्त हुए दावे-आपत्ति के आवेदनों की जाँच की। साथ ही संभागायुक्त ने ग्रामवासियों से चर्चा की। ग्राम के सुपारी काटने वाले कारीगर से भी संभागायुक्त ने मुलाकात कर कार्य के बारे में जानकारी ली। यहां ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याएं भी बताई। इसके पूर्व संभागायुक्त ने यहां के गणेश मंदिर में दर्शन भी किये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी भी मौजूद थे।
इसके उपरांत शाजापुर में भी संभागायुक्त ने प्रसिद्ध राज-राजेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा की। पूजा-अर्चना पंडित श्री सुनील नागर एवं श्री आशीष नागर ने करवाई। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।


Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Ujjain Commissioner
#collectorshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |     आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा – रामेश्वर शर्मा     |