हमारे देश के खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं- मंत्री श्री परमार — शुजालपुर में 67वी हेण्डबाल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया
शाजापुर
—
हमारे देश के खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। देश में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल एवं बंधुत्व की भावना को विस्तारित किया है। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज शुजालपुर में 16 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली 67वी अण्डर-17 बालक-बालिकाओं की हेण्डबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। शुजालपुर के जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हो रही हेण्डबाल खेल प्रतियोगिता में 34 राज्यों के 498 बालिका एवं 502 बालक कुल 1000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, श्री अशोक नायक, श्री विजय सिंह बैस, श्री देवेन्द्र तिवारी, श्री नरेन्द्र यादव, श्री कैलाश सोनी, श्री आलोक खन्ना, श्री जेपी परमार सहित महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री परमार ने कहा कि गर्व की बात है कि शुजालपुर को 67वी हेण्डबाल प्रतियोगिता आयोजित करने का मौका मिला है। खेल एक दूसरे के साथ बंधुत्व की भावना पैदा करते हैं। खेल के क्षेत्र में हम किसी से पीछे नहीं हैं। मंत्री श्री परमार ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी बालक-बालिकाओं को धन्यवाद दिया, साथ ही कहा कि आयोजन में कोई कमी रह गई है तो उन्हें बताएं, समस्या का समाधान तत्काल किया जायेगा।
इसके पूर्व मंत्री श्री परमार ने खेल ध्वज फहराया तथा खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री श्री परमार ने खेल मैदान की विधिवत पूजा की तथा खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। इसके पूर्व सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. रजनीश त्रिवेदी ने खेल के आयोजन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय जामनेर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर सिटी तथा आनंद विद्यालय मंडी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल विजयवर्गीय, श्री मनोहर यादव एवं श्रीमती कल्पना सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित तथा कन्यापूजन कर किया। साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलों का प्रदर्शन करने की शपथ नेशनल प्लेयर कु. नेहा सिसोदिया ने दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रामचन्द्र ओझा ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
#sports #JansamparkMP #collectorshajapur #shajapur #shujalpur
CM Madhya Pradesh Department of Higher Education, Madhya Pradesh Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh Department of Ayush, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh