गरीब घर के बेटे की किडनैपिंग, मार कर लाश को पहाड़ी पर फेंका, रूह कंपा देगा ये खौफनाक मर्डर

दुश्मनी और बदला लेने की भावना में एक गरीब घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। ईमानदारी की कीमत एक 20 साल के नौजवान को इतनी भयानक मिलेगी उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

बांग्लादेश के चित्तगोंग का रहने वाला  शिबली सादिक रिदोय को उसके ही कंपनी के कुछ लोगों ने इतनी दर्दनाक मौत दी कि जब लोगों के सामने मृतक बच्चे का कंकाल सामने आया तो लोगों ने में इतना गुस्सा भर गया कि भीड़ ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला।

28 अगस्त 2023 के दिन एक गरीब घर में उस समय काला अंधेरा छा गया जब उनके इकलौते 20 साल का शिबली सादिक रिदोय  ने अपनी मां नाहिद अख्तर को आखिरी बार फोन किया।  शिबली ने मां को बताया कि उसे कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है और वे उसे बुरी तरह मार-पीट रहे हैं। मां नाहिद इससे पहले कुछ समझ पाती, कॉल कट गया।

थोड़ी देर बाद शिबली के मोबाइल से एक बार फिर मां नाहिद को कॉल आया। लेकिन इस बार फोन पर शिबली नहीं आरोपी  की आवाज थी। उसने नाहिद को धमकी दी कि अगर वह बेटे को जिंदा देखना चाहती है तो 15 लाख टका ( बांग्लादेश करंसी)  दें।

इस सब की शुरूआत मृतक शिबली के पोलट्री फॉर्म से शुरू हुई जहैं वह मैनेजर की नौकरी करता था और  अपने काम को लेकर भी काफी ईमानदार था। लेकिन उसकी यही ईमानदारी उसके लिए मुसीबत बन गई।  कदालपुर के जिस पोल्ट्री फॉर्म में वह नौकरी कर रहा था, वहां अल्पसंख्यक समुदाय के 6 लोग भी काम करते थे जो बेहद लापरवाह ते जिसे देखते हुए आए दिन शिबली और उनमें अन-बन चलती रहती थी।  जब वे लोग बार-बार लापरवाही बरतने लगे तो शिबली ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया जिससे तिलमिलाए लोग  28 अगस्त 2023  को  पोल्ट्री फार्म के उन वर्कर्स ने शिबली को किडनैप कर लिया।

उमोंगचिंग नाम के शख्सके साथ शिबली के विवाद की शुरुआत हुई थी। किडनैपिंग के बाद शिबली ने छुपकर किसी तरह मां नाहिद अख्तर को फोन किया और बताया कि उसका किडनैप हो गया है। किडनैपर्स द्वारा बेटे की सलामती के लिए जहां 15 लाख टका (बांग्लादेशी करंसी) के लिए माता-पिता के होश उड़ गए वहीं किडनैपर्स भी शिबली के परिवार की हालत जानते थे. इसलिए उन्होंने बाद मेंफिरौती की रकम 2 लाख टका कर दी।

शिबली के माता-पिता ने दर-दर भटकने के बाद बड़ी मुश्किल से  4 सितंबर को 2 लाख टका जमा कर लिए और किडनैपर्स से संपर्क कर उन्हें सौंप दिए लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपना बेटा नहीं मलिा। इस किडनैपर्स ने कहा कि तुम घर जाओ, शिबली वहां आ जाएगा। तीन दिन तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो पिता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और  पोल्ट्री फार्म के 6 वर्कर्स को पकड़ लिया।  इनमें उमोंगचिंग मर्मा, सुईचिंगमुंग मर्मा, अंगथुईमुंग मर्मा और उक्याथवाई मर्मा नामजद आरोपी थे. बाकी दो अज्ञात लोग थे। पुलिस की सख्त पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग सिर्फ शिबली से बदला लेना चाहते थे जिस दौरान उन्होंने शिबली को मार डाला।

 पुलिस ने पूछा कि शिबली का लाश कहां है. उन्होंने बताया कि पास की पहाड़ी में उन्होंने लाश को फेंक दिया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आरोपी उमोंगचिंग मर्मा ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने लाश के मांस को पकाकर खा लिया और फिर कंकाल को पहाड़ी पर जाकर फेंक दिया।

वहीं जब 11 सितंबर को शिबली का कंकाल मिला तो माता-पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई।  पूरे इलाके के लोगों का भी गुस्सा फूट पड़ा और  जब पुलिस मुख्य आरोपी उमोंगचिंग मर्मा को लेकर थाने जाने लगी तभी रास्ते में लोगों ने उमोंगचिंग को पकड़ कर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई हालांकि बाकी आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |