“कलेक्टर की कलम से” उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को मिलेंगे प्रशंसा पत्र —- समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
शाजापुर
—-
कलेक्टर श्री किशोर कन्याल की अध्यक्षता में आज विभागीय समन्वय एवं समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन, सीएम मॉनिट, सीएम डेस्क बोर्ड पर प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर संतुष्टि के साथ बंद कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जो शासकीय सेवक उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें “कलेक्टर की कलम से” प्रशंसा पत्र दिया जायेगा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत लाडली बहनाओं के आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों के माध्यम से भरवाकर उन्हे पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान संचालित कर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी केन्द्रो, विद्यालयों में साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर PMUY श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (MMLBY) के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहने जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं, को 450 रूपये में गैस सिलिंडर रिफिल प्रदाय कराने से संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 21 वर्ष से अधिक अविवाहित बहनों को लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीयन की तैयारी करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना को जिला चिकित्सालय शाजापुर के दवाई वितरण केन्द्र पर फार्मासिस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये, जिससे कि मरीजों को दवाईयां देने में परेशान न होना पड़े।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कन्याल ने विधानसभा निर्वाचन-2023 को लेकर अधिकारियों को सौपे गये दायित्वो के निर्वाहन के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपना नाम जिले की मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी निर्देशों का अध्ययन करने व अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी को संयुक्त रूप से अपने-अपने मतदान क्षेत्रो का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को देखें। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से निर्वाचन के दौरान लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देश दिये कि वे मतदान स्थल पर रेम्प, शौचालय, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति जैसी आदि सुविधाओं की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। विधानसभा निर्वाचन -2023 को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण करने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारी से कहा कि यदि जिले में कही भी मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना उन्हें एवं आबकारी अधिकारी को दे। साथ ही उन्होंने जीपीएस एप्प का ट्रायल करने तथा जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने 01 अक्टूबर को प्रात: 10.00 बजे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा नागरिकों से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान करने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेंद्र नाथ पांडेय व शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#TL #JansamparkMP #collectorshajapur #shajapur #MP
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh