आगर में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा, यहाँ आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक और गो-संवर्धन बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे संतोष जोशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया.
बताया जा रहा है कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे संतोष जोशी का टिकट कटा तो वह पार्टी के साथ बने रहे, इस बार उन्होंने फिर से कोशिश की, लेकिन पहली लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी और इसके साथ ही पार्टी का साथ भी छोड़ दिया.
संतोष जोशी आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से 2013 में विधायक बने थे. उसके बाद वह मध्य प्रदेश गो संवर्धन बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा संतोष जोशी कई सालों तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक का दायित्व भी निभा चुके हैं. संतोष जोशी ने पिछले चुनाव में यानी की 2018 के चुनाव में सुसनेर से भाजपा की ओर से टिकट मांगी थी, मगर उन्हें टिकट नहीं मिला था. इस बार फिर उन्होंने टिकट का प्रयास किया मगर उन्हें इस तरह की अंदेशा दिखाई दे रहा है कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. ऐसे में संतोष जोशी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
मीडिया से चर्चा में संतोष जोशी ने बताया कि वह अब सुसनेर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे