रोजगार सृजन बड़ी आवश्यकता है। हम सभी जिले में बनने वाली स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग जरूर करें-कलेक्टर दिनेश जैन

शाजापुर-
रोजगार सृजन बड़ी आवश्यकता है। हम सभी जिले में बनने वाली स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग जरूर करे,हुए सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अतिथि के रूप में मौजूद
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहि उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन बड़ी आवश्यकता है। हम सभी जिले में बनने वाली स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग जरूर करें। हमारे गांव पहले से ही स्वावलम्बी थे। सभी परंपरागत रोजगार करते थे, उनके पास अपना कौशल था। कक्षा दसवीं से ही छात्रों को लर्न बाय अर्न का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी, श्री विवेक दुबे, श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री हुकुम सिंह धनगर, ज्योति प्रकाश माथुर, श्री अजय पाल, श्री संजीव मलिक भी उपस्थित थे। स्वावलंबी भारत अभियान के मुख्य वक्ता के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर शाजापुर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास के मास्टर ट्रेनर जसवंत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि
हम सफल उद्यमी कैसे बन सकते हैं हम नौकरियों की उम्मीद किसी से नहीं करें। सफल उद्यमी के तीन लक्षण हैं नजरिया, विश्वास एवं प्रतिबद्धता। अवसर पहचानने की क्षमता है तो हमें सफल उद्यमी बन सकते हैं। आप अच्छी किताबें पढ़े, अच्छे विचार सुने जिससे आप जीवन में सफल बन सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारे घरों में बनी चीजों का उपयोग ही करना चाहिए। विद्यालय का उद्देश्य अच्छे नागरिक बनाना है। साथ ही विद्यालय से रोजगार युक्त व्यक्ति बनना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा भारत-माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान श्री विवेक दुबे ने कार्यक्रम की भूमिका अभियान से संबंधित विषयों को संक्षिप्त में बताया। कार्यक्रम के समापन पर शाजापुर जिले के सफल उद्यमियों का सम्मान किया गया, जिसमें उमिया कृषि यंत्र श्री विष्णु पाटीदार, किलोदा गौशाला संचालक पायल/पाटीदार, श्री पियूष पाटीदार ने अपना अनुभव सुनाया। वही शाजापुर के अगरबत्ती बनाने वाले श्री सुभाष सोनी, श्री नंदलाल परमार ने अपने अनुभव सभी से साझा किये।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉ. हरिओम वर्मा, श्री सतीश शर्मा, श्री भूपेंद्र पोद्दार, श्री आशुतोष सोनी, श्री मनोज राठौर, श्री अशोक पांचाल, श्री हेमंत जयसवाल, श्री अरविंद राणे, श्री मुकेश पांचाल, श्री सुरेंद्र डोडिया, श्री धन सिंह राजपूत सहित स्वावलंबी भारत अभियान के प्रमुख संगठन भारतीय किसान संघ,भारतीय मजदूर संघ,लघु उद्योग भारती, सहकार भारती, आरोग्य भारती,स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल विश्वकर्मा ने किया तथा आभार प्राचार्य श्री सुरेश जोशी ने माना।
#jansamparkshajapur
#JansamparkMP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |