Video कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने खोली स्कूल निर्माण में हुए भ्रस्टाचार ओर घटिया निर्माण की पोल, मंत्री का पुतला दहन, ज्ञापन सौंपा

भोपाल,, जावरा विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र कांग्रेस के कद्दावर और जनसेवक नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर क्षेत्र में सकरी नजर आ रहे हैं लगातार जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान विगत कई वर्षों से करते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने एक स्कूल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की पोल खुली है जिसको लेकर आम नागरिकों में काफी चर्चा है की हमारे जन नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी लगातार बच्चों के हित को लेकर आवाज उठाते चले आ रहे हैं। जावरा क्षेत्र की जनता की जुबान पर अब बस एक ही बात सुनाई देती है की “जनसेवक हो तो वीरेंद्र सिंह सोलंकी जैसा” प्राप्त जानकारी के अनुसार जावरा तहसील के ग्राम ढोढर में नवनिर्मित हायर सेकेंडरी स्कुल भवन निर्माण में हुई धांधली से आक्रोशित कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में ढोढर विद्यालय के समक्ष एकत्रित हुए ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंत्री हरदीपसिंह डंग का पुतला फूंक कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोलंकी ने कहा कि ग्राम ढोढर में इस वर्ष विद्यार्थियों की समस्याओं के दृष्टिगत नवीन हायर सेकेंडरी स्कुल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है तथा नवीन सत्र में उक्त विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश होना अभी बाकी है परंतु दुर्भाग्यवश इस विद्यालय के निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित यह भवन विद्यार्थियों के प्रवेश के पूर्व ही जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। पूरे विद्यालय में फर्श उखड़ कर बाहर आ रहा है। सीमेंट, सरिया का समुचित उपयोग ना किए जाने से तथा एजेंसी के इंजीनियरों द्वारा जानबूझकर टेक्निकल सैंक्शन के अनुसार निर्माण न कराए जाने से संपूर्ण भवन के चारों और दीवारों में दरारे आ चुकी है। विद्यालय के बीम, कॉलम भी अधिकांश स्थानों पर नीचे बैठ चुके है। आगे कहा कि भवन के टॉयलेट्स की दीवारें हाथ से हिलाकर गिरने की स्थिति में है तथा पेयजल टंकी नहीं बनाई गई, ना ही विद्युत कनेक्शन दिया गया है। ऐसी ही अधूरी स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान प्राचार्य को यह भवन हस्तांतरित करने के निर्देश दिए है। ऐसी स्थिति में इस भवन का उपयोग किया जाता है तो कोई गंभीर घटना हो सकती है क्योंकि संपूर्ण भवन में दरारें आने से इस बारिश में ही यह भवन गिरने की स्थिति में है और विद्यार्थियों की जान माल का खतरा हो सकता है। ग्रामवासियों द्वारा लगातार इसके निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें की जाती रही परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब ऐसी ही खराब स्थितियों में विद्यार्थियों को बिठाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता हितेश जाडोतिया, हितेश माली, जनपद सदस्य बसंतीलाल, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्णा पाटीदार, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रहलाद राठौड़, दिनेश कुमावत मोरिया, अजय सारस्वत, पुखराज जैन, पृथ्वीराज मालवीय, रामनारायण कुमावत, मनोहर बारेठ, जनपद सदस्य नेपालसिंह, राजेंद्रसिंह सिसोदिया, जवाहरलाल अयाना, नागेश्वर पाटीदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंत्री के दबाव में होता रहा ठेकेदार को भुगतान–
सोलंकी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीपसिंह डंग के चहेते ठेकेदार से उक्त कार्य करवाया गया है। मंत्री के दबाव में घटिया निर्माण के बाद भी लगातार भुगतान कर इस जर्जर भवन को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है, मामले में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर मंत्री का पुतला पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दहन किया तथा राज्यपाल के नाम तहसीलदार मृगेंद्रसिंह सिसोदिया को ज्ञापन देते हुए लोकायुक्त से इस पूरे भवन के निर्माण की जांच कराई जाकर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर उससे राशि वसूल करते हुए संपूर्ण भवन का पुननिर्माण किए जाने की मांग की। ज्ञापन का वचन गौरव चतुर्वेदी ने किया ।
वीडियो देखें👇👇

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |