दोषी को मिले सजा, निर्दोषों पर ना हो कार्यवाही अंजली हत्याकांड में शाजापुर की बेटी सहित 7 पर दर्ज कराया झूठा मुकदमा, यादव समाज ने महू एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन

शाजापुर/महू, 18 जून. दोषी को सजा मिले और निर्दोषों पर ना हो कार्यवाही. कुछ ऐसी ही तख्तियां और बैनर लिए महू की सड़कों पर यादव समाज के महिला-पुरुष मांग करते हुए दिखाई दिए. मौन रूप में चल रहा यह जुलूस एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां पर यादव समाज के लोगों द्वारा महू में हुए अंजली हत्याकांड के आरोपी को सजा और निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की. बता दें इस मामले में मृतिका के परिजनों ने मृतिका की जेठानी, जो कि शाजापुर की बेटी है, सहित 7 लोगों पर धारा 302 सहित अन्य धाराओं में झूठा प्रकरण दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों महू के धार नाका क्षेत्र में नवविवाहिता अंजली की हत्या उसके पति द्वारा की गई थी, लेकिन मृतिका अंजली के परिजनों के रसूख और रुतबे के कारण पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी के साथ-साथ अंजली के सास-ससुर, जेठ-जेठानी, दोनों ननद और एक बड़े ससुर के खिलाफ धारा 302, 34 और 498 का मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी को दिए गए ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि मृतिका अंजली और विक्रम की शादी भी विक्रम के परिजनों पर दबाव बनवाकर करवाई गई थी, जिसके साक्षी देपालपुर और महू के समाजजन हैं. ज्ञापन का वाचन करते हुए अभिभाषक अजय यादव ने बताया कि अंजली की हत्या उसके पति द्वारा की गई है, तो सिर्फ उसके खिलाफ ही कार्रवाई हो. निर्दोष लोगों को झूठे केस में ना फंसाया जाए. इसी मांग को लेकर आज महू में सकल यादव समाज द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजजन शामिल हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने भी मामले की बारीकी से जांच कराने की बात कही है.
अपने रसूख और रुतबे का दुरुपयोग कर रहे मृतिका के पिता
मीडिया से चर्चा करते हुए अभिभाषक अजय यादव ने बताया कि मृतिका अंजली के परिजन देपालपुर के रसूखदार व्यक्तियों में शुमार हैं और वे अपने रसूख और रुतबे के दम पर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं. यही कारण है कि अंजली की हत्या करने वाले विक्रम के अलावा सात अन्य निर्दोष लोगों के खिलाफ उन्होंने धारा 302 जैसे संगीन मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसके साथ ही झूठी संवेदना के लिए मृतिका अंजली के परिजनों द्वारा धार, देवास, इंदौर, बेटमा, उज्जैन, तराना, आगर सहित अन्य स्थानों पर केंडल मार्च भी निकलवाया गया. अजय यादव ने बताया कि जिस समय घटना हुई थी, उस समय अंजली और विक्रम दोनों तीसरी मंजिल पर थे. जबकि अंजली के सास-ससुर प्रथम तल पर अपने कमरे में बैठे थे. और दोनों ही गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इसके साथ ही घटना के दौरान अंजली के जेठ कृष्णा उर्फ टोनी फैक्ट्री में थे, जिसके सीसीटीवी फुटैज भी पुलिस को मुहैया कराए गए हैं. वहीं अंजली की जेठानी दीपा उसके मायके शाजापुर में थी और दोनों ननद रानी और पप्पी अपने-अपने ससुराल में थी. ऐसे में मृतिका अंजली के परिजनों द्वारा अपने रसूख और रुतबे का दुरुपयोग करते हुए पूरे परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया. जिसकी जांच होना चाहिए.

गृह मंत्री से मिलेगा समाज का प्रतिनिधि मंडल
अभिभाषक अजय यादव और यादव गवली समाज के युवाओं ने बताया कि अंजली हत्याकांड में लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आगामी दिनों में महू, देवास, शाजापुर और भोपाल के समाजजनों का एक प्रतिनिधि मंडल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराएगा. क्योंकि किसी रसूखदार व्यक्ति के दबाव में निर्दाेष लोगों पर दोषी नहीं बनाया जा सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |     जीजा भी गायब, साली भी नहीं मिल रही…एक महीने से ढूंढ-ढूंढ कर घरवाले बेहाल; पुलिस से लगाई गुहार     |     CIA, मोसाद से ISI तक, दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां कैसे बनीं? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले से चर्चा में आईं     |     मैसूर की राजमाता ने तिरुमाला मंदिर में दान किए 100 किलो के चांदी के दीपक, क्या है 300 साल पुरानी परंपरा?     |     पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…     |     नाराजगी दूर करना या OBC समीकरण को साधना… भुजबल को मंत्री बनाने के लिए पीछे अजित पवार का प्लान?     |     मुंबई में फिर कोरोना की दहशत! 53 मरीज मिले पॉजिटिव; दो की मौत; अलर्ट पर विभाग     |     हेलीकॉप्टर बुकिंग कर ली है, लेकिन अब कैंसिल करना है, पैसा मिलेगा या नहीं? जान लीजिए     |     पूरा पाकिस्तान भारत की जद में, बच नहीं पाएगा… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद टॉप आर्मी अफसर का बड़ा दावा     |