Video शाजापुर की चीलर नदी सफाई महा अभियान क्यो आया कलेक्टर के मन मे कलेक्टर ने बताया चर्चा में बताया किस्सा देखें चर्चा
शहज़ाद खान, शाजापुर जिले के इतिहास में पहली बार जनभागीदारी के माध्यम से एक बड़ा अभियान चीलर नदी की सफाई को लेकर देखने को मिलेगा जिसमें शाजापुर जिला प्रशासन की पहल पर नागरिकों ने आगे आकर अपने वाहनों के माध्यम से चिल्लर नदी की सफाई में योगदान देने की का निर्णय लिया है ।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि चीलर नदी का एक दिवसीय सफाई अभियान 3 जून को किया जाएगा ।
जिसमें जनभागीदारी से 20 जेसीबी मशीन 10 पोकलेन मशीन 50 डंपर 250 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली नागरिकों के द्वारा निशुल्क रूप डीज़ल भरवाकर जिला प्रशासन को सफाई अभियान में सहयोग के लिए दी गई है।