सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने ने कहा देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की हो जाँच

देवासः-म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक श्री सज्जनसिंह वर्मा ने देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की जाँच की मांग की है।
श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि देवास जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में योजनांतर्गत नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जिले के एक भी ग्रामों में नल जल योजना सुचारू रूप से संचालीत नहीं हो पा रही हैं ठेकेदार द्वारा टंकी निर्माण, पाईप खरीदी एवं योजना में प्रयुक्त सामग्री घटिया किस्म की उपयोग में लायी जा रही है। नल जल योजना में न तो पानी किसी गांव को उपलब्ध हो पा रहा है ना ही उसका लाभ आमजन को मिल पा रहा है क्योंकि अधिकांश जगह जो मोटरे खरीदी गई वह भी घटिया क्वालिटी होने के कारण जली पड़ी है उनको सुधारने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। पेयजल योजना अंतर्गत बनाए गए चेंबर कई जगह खुले व क्षतिग्रस्त पड़े हुए है। इसके अलावा स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आश्रम शालाओं में पी.एच.ई. विभाग ने बच्चों को शुद्व पानी पीने के लिए जो कार्य ठेकेदार से करवाए गए है विभाग ने उन कार्यो को पूर्ण बताकर ऑनलाईन दर्ज कर झूठी वाहवाही लुटी है जबकि हकीकत यह है कि कई जगहों पर कार्य अपूर्ण स्थिति में ही पड़े हुए है, ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं किया है। नल जल योजना अंतर्गत पाईप लाईन तीन फीट गहरी खोदना थी लेकिन कई जगहों पर एक फीट ही खोदी गई है। कई जगह अभी भी खुदी हुई पड़ी है, न कोई रिपेरिंग हुई है बारीश में लोगों का निकलना दुश्वार हो जाएगा।
ग्राम पंचायतों एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा ग्रामो में निर्मित सड़कों को खोदने के उपरांत जो पाईप लाईन डाली गई है उन सड़कों को रिपेयर करने के लिए भी पी.एच.ई. विभाग द्वारा 20 प्रतिशत राशि सड़कों के रिपेयर हेतु रिजर्व रखी जाती है। नल जल येजना में खोदी गई सड़कों की ठेकेदार द्वारा पुन. मरम्मत अब तक नहीं की गई है जिसके गांव के सारे रास्ते बंद पड़े हुए है बारीश के मौसम में गांव की हालत बहुत बेकार हो जाएगी, लोग पैदल भी नहीं निकल पाऐगें, लोगों को आने-जाने में परेशान हो रही है, गांव की स्थिति नर्क जैसी बन जाएगी। आज तक विभाग ने राशि कहाँ खर्च की, किस एजेन्सी के माध्यम से रिपेयर कार्य करवाया कोई विवरण कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। करोड़ों की राशि कहाँ गायब हो गई इसका अतापता नहीं है। श्री वर्मा ने कलेक्टर देवास से देवास जिले के विधायकों की जाँच समिति बनाने का अनुरोध किया है जिससे पी.एच.ई. विभाग की कारगुजारिया, भ्रष्टाचार, अर्कणमता जग जाहिर हो सके एवं दोषियों को दण्ड़ित किया जा सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शहडोल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, किसान की हुई दर्दनाक मौत     |     ग्वालियर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त     |     डबरा लूट कांड: दतिया के बदमाशों की पहचान, 5 आरोपी गिरफ्तार, झांसी-शिवपुरी में दबिश जारी     |     छतरपुर में रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में नाबालिग बच्ची की दर्दनाक मौत     |     छतरपुर में रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में नाबालिग बच्ची की दर्दनाक मौत     |     महिला भिखारी की ‘अमीरी’, झोले में मिले 40 पर्स; 45 हजार कैश… देख दंग रह गए लोग     |     12 घंटे ED की जांच, साथ लेकर निकली 3 बैग; ग्वालियर में ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा के बंगले से क्या-क्या मिला?     |     इंदौर में बीच सड़क पर बदमाश का ‘खूनी खेल’, युवक के पेट में घोंपता रहा चाकू; मौत     |     UPI नहीं, कैश… इंदौर के व्यापारियों का ऐलान, दुकानों के बाहर क्यों लगाए ऐसे पोस्टर?     |     कुत्ते ने मुर्गी के चूजे को मारा…भड़का युवक; डॉग को चाकू से गोद दिया; FIR     |