सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने ने कहा देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की हो जाँच

देवासः-म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक श्री सज्जनसिंह वर्मा ने देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की जाँच की मांग की है।
श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि देवास जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में योजनांतर्गत नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जिले के एक भी ग्रामों में नल जल योजना सुचारू रूप से संचालीत नहीं हो पा रही हैं ठेकेदार द्वारा टंकी निर्माण, पाईप खरीदी एवं योजना में प्रयुक्त सामग्री घटिया किस्म की उपयोग में लायी जा रही है। नल जल योजना में न तो पानी किसी गांव को उपलब्ध हो पा रहा है ना ही उसका लाभ आमजन को मिल पा रहा है क्योंकि अधिकांश जगह जो मोटरे खरीदी गई वह भी घटिया क्वालिटी होने के कारण जली पड़ी है उनको सुधारने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। पेयजल योजना अंतर्गत बनाए गए चेंबर कई जगह खुले व क्षतिग्रस्त पड़े हुए है। इसके अलावा स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आश्रम शालाओं में पी.एच.ई. विभाग ने बच्चों को शुद्व पानी पीने के लिए जो कार्य ठेकेदार से करवाए गए है विभाग ने उन कार्यो को पूर्ण बताकर ऑनलाईन दर्ज कर झूठी वाहवाही लुटी है जबकि हकीकत यह है कि कई जगहों पर कार्य अपूर्ण स्थिति में ही पड़े हुए है, ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं किया है। नल जल योजना अंतर्गत पाईप लाईन तीन फीट गहरी खोदना थी लेकिन कई जगहों पर एक फीट ही खोदी गई है। कई जगह अभी भी खुदी हुई पड़ी है, न कोई रिपेरिंग हुई है बारीश में लोगों का निकलना दुश्वार हो जाएगा।
ग्राम पंचायतों एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा ग्रामो में निर्मित सड़कों को खोदने के उपरांत जो पाईप लाईन डाली गई है उन सड़कों को रिपेयर करने के लिए भी पी.एच.ई. विभाग द्वारा 20 प्रतिशत राशि सड़कों के रिपेयर हेतु रिजर्व रखी जाती है। नल जल येजना में खोदी गई सड़कों की ठेकेदार द्वारा पुन. मरम्मत अब तक नहीं की गई है जिसके गांव के सारे रास्ते बंद पड़े हुए है बारीश के मौसम में गांव की हालत बहुत बेकार हो जाएगी, लोग पैदल भी नहीं निकल पाऐगें, लोगों को आने-जाने में परेशान हो रही है, गांव की स्थिति नर्क जैसी बन जाएगी। आज तक विभाग ने राशि कहाँ खर्च की, किस एजेन्सी के माध्यम से रिपेयर कार्य करवाया कोई विवरण कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। करोड़ों की राशि कहाँ गायब हो गई इसका अतापता नहीं है। श्री वर्मा ने कलेक्टर देवास से देवास जिले के विधायकों की जाँच समिति बनाने का अनुरोध किया है जिससे पी.एच.ई. विभाग की कारगुजारिया, भ्रष्टाचार, अर्कणमता जग जाहिर हो सके एवं दोषियों को दण्ड़ित किया जा सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |