शाजापुर
——
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने जनपद पंचायत शाजापुर सीईओ को बेरछा थाने में ग्राम पंचायत चौसलाकुल्मी प्रधान श्रीमती ममताबाई एवं उनके पति धीरज पाटीदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
ग्राम पंचायत चौसलाकुल्मी प्रधान श्रीमती ममताबाई पति धीरज पाटीदार के द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से मनरेगा प्लस एवं 15 वॉ वित्त अंतर्गत अभिसरण से 03 तालाब एवं 01 स्टाम्प डेम निर्माण कार्य कराये जाने के लिए ग्राम पंचायत के बैंक खाते में रखी गई राशि में से ग्राम पंचायत प्रधान के पति धीरज पाटीदार द्वारा चैक से अलग-अलग दिनांको को 9 लाख 50 हजार 200 रूपये का आहरण बिना किसी प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति तथा बिना सामग्री के वैंडर को भुगतान अनाधिकृत रूप से किया गया था। सूचना प्राप्त होने पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रधान के पति श्री धीरज पाटीदार के विरूद्ध थाना बेरछा में एफआईआर कराने के लिए जनपद पंचायत शाजापुर सीईओ को निर्देश दिये हैं।