शहज़ाद खान मक्सी- मक्सी के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नवाब साहब का बीमारी के चलते आज मंगलवार को इंतकाल हो गया वे समद भाई मेव, गब्बर भाई (घायल) अहद भाई के पिता थे,, उन्होंने कई समाज हित के कई दायित्वों का निर्वाह किया,, वे मक्सी की नूरानी मस्जिद के सदर पद पर भी रहे । मरहूम की नमाजे जनाजा आज मंगलवार 10 मई 2022 को जमा मस्जिद में जोहर की नमाज 1.30 बजे में होगी, उन्हें मक्सी के तालाब की पाल स्तिथ कब्रिस्तान में मिट्टी दी जाएगी,,मरहूम नवाब साहब बाबू जी के नाम से काफी मशहूर थे,,सादगी और मिलनसारिता उनका आकर्षण थी