‘सरकार को बस्तर की शांति बहाली पर काम करना चाहिए’ दंतेवाड़ा की नक्सली घटना के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
रायपुर: दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुई नक्सली घटना के बाद से देश भर में सियासी पारा गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों के नेता छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सल मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कल हुई घटना के साथ-साथ हाल ही में हुई नक्सली हिंसाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नक्सलियों के बैकफुट जाने के सरकार के दावों पर कहा कि प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। विधायक के काफिले पर भी हमला होता है। यह सभी घटनाएं राज्य सरकार के दावों की पोल खोलती है। राज्य सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है यह घटनाएं बताती है।