रायपुरः राजधानी पुलिस ने चारपहिया वाहन में घुम घुमकर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 शातिर खाईवालो को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना माना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बनरसी स्थित शद्दाणी दरबार के पास मैदान में कुछ लोग चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालित कर रहे हैं। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और माना पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कार में 5 व्यक्ति सवार थे और उनके पास मोबाइल फोन एवं लैपटॉप रखे हुए थे।
पुलिस ने मौके से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जो गुरप्रीत सिंह,रमाकांत पाटले, रितेश मिरी, रवि महंत और राहुल वस्त्राकार है। इनके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल समेत करीब 4 लाख कीमत की कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच जारी है।