Breking तस्करों के खिलाफ बेरछा पुलिस की एक बार फिर बड़ी कार्यवाही

बेरछा / शाजापुर, अवैध मादक पदार्थ को पकड़ने के मामले में शाजापुर जिले की बेरछा पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना प्रभारी इनिम टोप्पो के द्वारा लगातार अपनी टीम के साथ अवैध मादक पदार्थों के मामले में बड़ी कार्रवाई है की जा रही है जिसकी क्षेत्र में काफी सरहना भी हो रही है क्योंकि पूर्व में भी बेरछा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी और आज शनिवार को फिर एक बड़ा मामला देखने में मिला है थाना प्रभारी श्री टोप्पो ने बताया कि
श्रीमान यशपालसिंह राजपूत (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के मार्ग दर्शन एवं श्री टी. एस बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान भविष्य भास्कर अअपु महोदय अनुभाग बेरछा के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ का अभियान के तहत थाना बेरछा जिला शाजापुर को एक आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की गयी।
दिनांक 07.04.2023 को सउनि कैदार पटेल थाना बेरछा को मुखबिर की सूचना मिली की पोस्ट ऑफिस के सामने बेरछा मंडी तरफ एक व्यक्ति जिसने सफेद शर्ट व नीली जिन्स पहने है जो अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। जिसे जल्द ही पकड़ा जा सकता है । जिस पर मय फोर्स के पोस्ट ऑफिस के पास घेराबंदी की कुछ देर बाद मुखबीर द्वारा बताया गया हुलिया का व्यक्ति मराठा मोहल्ला से एक हरे काले व सफेद रंग का चैक्स का झोला लिये आता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घैराबंदी कर पकड़ा , उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम उमेश पिता अन्नुलाल उपाध्याय जाति ब्राह्मण उम्र 42 साल निवासी त्रिवेणी हील्स उज्जैन हाल मोहन बडोदिया का होना बताया । जिसके कब्जे से 3 पैकेट में 14 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 1 लाख 50 हजार रुपये का बरामद किया गया । उक्त आरोपी पूर्व में थाना बेरछा के अपराध क्रमांक 39/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में भी फरार था।
आरोपी उमेश उपाध्याय के खिलाफ अपराध क्रमांक 68/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

1 उक्त कार्यवाही में उनि इनिम टोप्पो, उनि केसर राजपूत, सउनि कैदार पटेल, सउनि रामेश्वर पटेल, सउनि सुरेन्द्र घनघोरिया, सउनि मनोहरसिंह, का.प्रआर.368 राजेश पटेल,,का. प्रआर. 585 विशाल पटेल, आऱ.160 रोहित पटेल, आर. 269 रोहित बिलावलिया, आर. 140 श्रवण सिन्हा, आर. 185 शांतीलाल बर्डे, आर.324 धर्मेन्द्र एवं सायबर सेल शाजापुर की टीम से प्र.आर. 641 विकास तिवारी प्र.आर. 397अनिल मण्डलोई, आर. 360 राजेश दांगी, आर. 67 सुधीर तोमर आर. अनिल सक्सेना की विशेष सराहनीय भुमिका रही।
आधुनिक सुविधाओं के साथ वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,अब नए स्वरुप में👇👇

आयुष्मान फिजियोथेरेपी सेंटर शाजापुर, यहां आधुनिक उपचार सुविधा उपलब्ध👇

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |