विधायक कुणाल चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र,देखें वीडियो

कांग्रेस विधायक कालापीपल कुणाल चौधरी ने
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


शाजापुर- मध्यप्रदेश में धन बल के आधार पर लोकतांत्रिक मूल्यों का कत्ल कर पिछले दरवाजे से सत्ता में आई भाजपा की सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मध्यप्रदेश में सहकारिता को पूर्ण रूप से खत्म करने की ओर अग्रसर हो चुके इनके ही शासन में पहले सहकारी मध्य प्रदेश तिलहन संघ को खत्म किया गया सीहोर की गन्ना फैक्ट्री की हालत किसी से छुपी नहीं है और आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी भोपाल सहकारी दुग्ध संघ को खत्म करने पर तुले हुए हैं। एक तरफ प्राइवेट डैरिया जो निजी हाथों में होती है दूध का भाव ₹7 :50 पैसे प्रति फैट किसानों को दे रही है वहीं दूसरी ओर भोपाल दुग्ध संघ शहरी उपभोक्ताओं को लगातार दाम बढ़ाकर 55 से ₹60 प्रति लीटर दूध बेच रहा है और दूसरी ओर किसानों से ₹6: 50 पैसे प्रति फीट के हिसाब से खरीद कर 30 से ₹40 लीटर दूध देने पर मजबूर किया जा रहा है यह कैसा दौहरा चरित्र किसानों से सस्ता दूध खरीद कर महंगा बेचा जा रहा है और उपभोक्ताओं और किसानों दोनों का शोषण करने पर यह सरकार तूली हुई है।
आज मध्य प्रदेश में सभी सहकारी दुग्ध समितियां दूध के भाव बढ़ाने सुदाना पशु आहार के भाव कम किए जाने और सहकारी समितियों के चुनाव करवाने एवं भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने की मांगों को लेकर हड़ताल पर है मगर नाही भोपाल दुग्ध संघ और ना ही सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
मेरा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी पर सीधा आरोप है कि कहीं आपके बेटे और आपके द्वारा चलाई जा रही प्राइवेट डेरियो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से और अपने व्यापारी बंधुओं को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से कहीं आप मध्य प्रदेश दुग्ध संघ को पूर्णतया बंद ही करवाना चाहते हो ताकि आपको और आप के व्यापारी बंधुओं द्वारा चलाई जा रही निजी डेरिया अपने मनमाने ढंग से सस्ते में दूध की खरीदी करें और किसानों का शोषण होता रहे।
मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों पर ध्यान दिया जाए समितियों की मांगों पर ध्यान दिया जाए और किसानों और दुग्ध समितियों की मांगों को पूरा कर दूध के भाव बढ़ा कर इस हड़ताल को खत्म करवाया जाए

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |