मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लिया प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक अप्रैल को भोपाल आगमन की तैयारियाँ चाक-चौबंद हैं। प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री के आगमन से हर्षित हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रानी कमलापति स्टेशन पहुँच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टी.वी. चेनल प्रतिनिधियों से कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस है, जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।

वंदे भारत ट्रेन बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश को “वंदे भारत ट्रेन ” की बड़ी सौगात दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री का हम हृदय से धन्यवाद करते हैं। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से दिल्ली तक चलेगी। लगभग 8 घंटे में यह सफर शताब्दी एक्सप्रेस के सफर से सवा घंटे कम अवधि में पूरा होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन तक सड़क मार्ग से आएंगे। प्रधानमंत्री स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ करेंगे। प्रधानमंत्री से बच्चे भी ट्रेन के एक कोच में भेंट और चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शिवाजी नगर के 6 नंबर स्टॉप का अवलोकन कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक अप्रैल को भोपाल में हो रहे कार्यक्रम के यात्रा मार्ग पर की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर क्षेत्र में मार्ग के एक तरफ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का अभिवादन कर स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तैयारियों के अवलोकन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व विधायक श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री सुमित पचौरी और अन्य जन-प्रतिनिधि भी साथ थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |