प्रशासन व नगरनिगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से आरोपियो के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही जारी

🔴 *थाना माधव नगर, महाकाल क्षेत्र के 05 बदमाशो के अवैध अतिक्रमण जिनकी अनुमानित कीमत सत्रह लाख रू ( 17,00,000 रू) को किया जमींदोज*।
🔴 *उक्त शातिर आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में दर्जनों में अपराध पंजीबद्ध*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* के मार्गदर्शन में पुलिस बल,नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा, गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग कोतवाली) *श्री ओ. पी मिश्रा* , नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग जीवाजी गंज) *श्री अनिल मौर्य* , नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग माधव नगर) *श्री सचिन परते* के मार्गदर्शन मे थाना माधव नगर प्रभारी *श्री मनीष लोधा* ,थाना प्रभारी इंचार्ज महाकाल *श्री जयंत डामोर* की उपस्थिति में आज *दिनांक 18/03/23* को थाना महाकाल, माधव नगर क्षेत्र में रहने वाले 05 गुंडे/बदमाशो द्वारा क्षेत्र में अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन की टीम द्वारा समन्वय स्थापित कर पांचों आरोपियो जिनमें थाना महाकाल प्रथम और द्वितीय आरोपी (दोनो भाई) , तृतीय आरोपी जिनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की कुल अनुमानित कीमत 10,00,000रु (दस लाख रुपए) ,थाना माधव नगर के चतुर्थ व पंचम आरोपीगण जिनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण अनुमानित कीमत 7,00,000 रु (सात लाख रुपए) को जमींदोज किया गया ।
इस प्रकार कार्यवाही करते हुए *कुल कीमत करीब सत्रह लाख रूपये (17,00,000 रू)* के अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।

🔴 *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️ *प्रथम आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना माधव नगर* पर मारपीट, गाली गलौच, गृह अतिचार, गृह भेदन, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, राज्य सुरक्षा अधिनियम, जैसी धाराओं में *कुल 17* प्रकरण दर्ज है।
▪️ *द्वितीय आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना माधवनगर* पर मारपीट, गाली गलौच,अवैध हथियार रखना, बलवा,हत्या का प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं में *कुल 06* प्रकरण दर्ज है।
▪️ *तृतीय आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना महाकाल* पर मारपीट, गाली गलौच,अवैध वसूली करना , बलवा करना,हत्या का प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं में *कुल 07* प्रकरण दर्ज है।
▪️ *चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना महाकाल* पर मारपीट, गाली गलौच,अवैध वसूली करना , हत्या का प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं में *कुल 05* प्रकरण दर्ज है।
▪️ *पंचम आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना महाकाल* पर मारपीट, गाली गलौच, गृह अतिचार,आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 07* प्रकरण दर्ज है।

🔴 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी माधव नगर श्री मनीष लोधा, थाना प्रभारी जीवाजी गंज श्री गगन बादल, थाना प्रभारी भैरवगढ़ श्री प्रवीण पाठक, महिला थाना प्रभारी श्री मति रेखा वर्मा,थाना प्रभारी नागझिरी श्री विक्रम इवने,थाना प्रभारी चिंतामण श्री जीवन भिंडोरे, थाना प्रभारी इंचार्ज महाकाल श्री जयंत डामोर , उनि विंध्या तोमर, उनि मालती गोयल मय थाना बल के तथा उपस्थित बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, फिर आई सफाई     |     थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |