जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, 21 मार्च को आईटीआई देवास में आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला
Dewas
————–
रोजगार मेला में 800 से अधिक पदो पर की जायेगी भर्ती, 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक के युवा ले सकते है भाग
————-
जिला रोजगार कार्यालय देवास द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 21 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास मे मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले मे 15 कम्पनियों द्वारा भाग लिया जायगा। रोजगार मेले में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक के युवा भाग ले सकते है। रोजगार मेले के लिए विस्तृत 07272-252296 पर प्राप्त कर सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि रोजगार मेले में 800 से अधिक पदो पर भर्ती की जायेगी। मेले में व्ही.ई.कमर्शियल देवास द्वारा सभी ट्रेड में आईटीआई एवं अन्य से अप्रेन्टीस के पदो, सनफार्मा लेब्रोरेटरी देवास, इप्का लेब्रोरेटरी देवास, प्रोजेक्शन कम्प्यूटर देवास, बीएबल एकेडमी इन्दौर व्ही.पी.सालवेक्स देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास, मॉ चामुण्डा इण्टर प्रायजेस देवास, गाजावत कान्ट्रकक्टर देवास, यशस्वी देवास सहित अन्य कम्पनियों द्वारा भर्ती की जायेगी।
Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh