शाजापुर एसपी जगदीश डाबर ने प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसके अंतर्गत अब सुनेरा थाने का प्रभार पूर्व में अवंतिपुर बड़ोदिया थाने पर पदस्थ रहे टीआई प्रदीप वालटर को सौंपा गया है तो कोतवाली थाने का प्रभार टीआई संतोष वाघेला को सौंपा गया है वही सायबर सेल प्रभारी अंकित मुकाती को मक्सी में थाने पर भेजा गया है इसी प्रकार भोपाल से जारी हुई एक सूची के अनुसार टीआई भरत सिंह किरार लोकायुक्त से शाजापुर जिले में पदस्थ होंगे
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :