शाजापुर जिले में 22 स्थानों पर लगाएं जायेंगे विशाल रक्तदान शिविर,कलेक्टर ने की मीडिया से चर्चा

शाजापुर, 09 मार्च 2023/ पिछले वर्ष की तरह तरह इस वर्ष भी शहीद दिवस के परिपेक्ष्य में 21 मार्च 2023 को जिले में 22 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में 5000 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग शाजापुर में जिला चिकित्सालय परिसर, बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर, पुरानी नगरपालिका शाजापुर के अम्बेडकर भवन, शहीद भगतसिंह स्मारक के सामने नवीन बस स्टेण्ड दुपाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बडोदिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी तरह अनुविभाग शुजालपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवन्तिपुर बड़ोदिया, नगर पालिका परिसर अकोदिश मण्डी, शासकीय जेएनएस महाविद्यालय शुजालपुर, ग्राम पंचायत भवन, कड़वाला, ग्राम पंचायत भवन जेठड़ एवं ग्राम पंचायत भवन रायपुर, कालापीपल (पानखेड़ी) में जनपद पंचायत परिसर कालापीपल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना, शासकीय उमावि नवीन भवन खरदौनकलां, गणेश मंदिर परिसर बेहरावल, शासकीय एकीकृत मा.वि. नांदनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां एवं शासकीय विद्यालय जाबड़िया घरवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सभी शिविरों की व्यवस्थाओं एवं सुचारू संचालन के लिए राजस्व अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों सहित अन्य शासकीय सेवकों का दल बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे गये हैं।


रक्तदान कौन कर सकता है

कोई भी 18 से 60 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो, साथ ही हीमोग्लोबीन 12 gm या उससे अधिक होना चाहिए, रक्तदान कर सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति सामान्यतः 3 माह के अंतराल पर अर्थात वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है।

रक्तदान कौन नहीं कर सकता है

गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जैसे हृदय रोग, गुर्दा रोग, कैंसर, टी.बी., मिर्गी आदि। संक्रमित बीमारी से पीडित व्यक्ति जैसे VDRL, HIV, HBsAg. HCU, Sugar Typhoid आदि से ग्रसित टेट्मार्क, मेजर सर्जरी तथा Uncontrolled Sugar रक्तचाप (high blood pressure) आदि से ग्रसित व्यक्ति।

रक्तदान से क्या लाभ है

रक्तदाता को किसी का जीवन बचाने पर आत्मसंतोष होगा। रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। शीघ्र से पता चलता है कि रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा कम/नियंत्रित होती है और हृदय रोग की संभावना कम हो जाती है। यदि रक्तकोष में रक्त उपलब्ध है तो रक्तदाता को आवश्यकता होने पर स्वयं के लिए या परिवारजनों के लिए प्राथमिकता के आधार पर रक्त दिया जा सकेगा। रक्तदान में लगभग 5 मिनिट का समय लगता है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |