मंगलनाथ मंदिर के पुजारियो ने अनोखे तरीके से कलेक्टर कार्यालय पर मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक के खिलाफ मंत्रोच्चार के साथ किया प्रदर्शन
उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर के पुजारियो ने मंदिर के प्रशंसा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, पुजारी एकत्रित होकर कोठी स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगा अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, कलेक्टर कार्यालय के बाहर पुजारियों ने मंत्रोच्चार किया व बाबा महाकाल से प्रशासक को सद्बुद्धि देने की कामना की, पुजारियों ने चर्चा में बताया कि प्रशासक के.के पाठक द्वारा आए दिन पुजारियों से अभद्रता की जाती है व पुजारियों से गाली गलोच की जाती है , कार्रवाई को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा मांग की है कि कहा कि जल्द कार्रवाई की जाए नहीं तो मंदिर में भात पूजा का कार्य बंद कर दिया जाएगा।