अकोदिया। कभी सर्द तो कभी गर्म हो रहे मौसम के तेवर शनिवार को अचानक बदल गए और तेज बारिश हो गई। हालांकि एक दिन पूर्व मौसम विभाग ने संभावना जताई थी, लेकिन उम्मीद से ज्यादा हुई बारिश ने किसानों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। जिले के सेमली, शुजालपुर सहित घटिया खुर्द में तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
शनिवार को सुबह से तो आसमान साफ था, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम के मिजाज बदल गए और आसमान पर कालेे बादल छा गए। उम्मीद थी कि कुछ देर बाद आसमान साफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ देर बाद तेज आंधी चलने लगी और बारिश शुरू हो गई जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। इस बारिश से जहां मौसम में तो ठंडक घुल गई। लेकिन फसलों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आंकलन नहीं किया गया है।
👇देखे बारिश का वीडियो ओर फसल के हाल👇
शुजालपुर में ओलावृष्टि, अकोदिया में आधे घंटे झमाझम हुई बारिश
शनिवार को जिले में ओलावृष्टि भी हुई है। जानकारी के अनुसार शुजालपुर में ओलावृष्टि हुई है। दोपहर 3 बजे आसमान पर बादल छाने के बाद ओलावृष्टि शुरू हुई। इस दौरान चने के आकार के ओले गिरे। करीब 5 मीनिट तक ओलावृष्टि के बाद बारिश शुरू हो गई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। वहंी कई किसानों की खड़ी फसले आड़ी हो गई। शुजालपुर से लगे अकोदिया में करीब 40 मीनिट तक तेज बारिश हुई है।
आज व कल भी आंधी और बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शनिवार की तरह रविवार को भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
000000000