शाजापुर
—-
शासकीय सेवकों को आईएफएमआईएस केयर थीम अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल जैसे ईएसएस, डिपॉजिट, एसएम, पेंशन, एईपीएस, ई-कुबेर और ई-मुद्रा व ई-साइन से संबंधित आज विभागवार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित ई-दक्ष केन्द्र शाजापुर में प्रशिक्षण दिया गया। सभी विभागों को प्रशिक्षण 3 अलग-अलग चरणों में दिया गया है।
जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आईएफएमआईएस में हुए परिवर्तन की जानकारी देना है और सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर का आसानी से उपयोग कर सकें। साथ ही श्री गुवाटिया ने शाजापुर जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने लाग-इन का प्रयोग स्वयं करने के लिए निर्देशित किया, जिससे वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हानि, गबन आदि जैसी घटना अधिनस्थ कर्मचारियों द्वारा अधिकारी के लॉग-इन का उपयोग कर की गई है, वैसी कोई घटना जिले में न हो। प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न डीडीओ की समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान श्री मुकाम सिंह टैगोर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी द्वय श्री नरेन्द्र कुमार विजयवत, श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, श्री वसीम खान, श्री बबलू वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
#IFMIS #JansamparkMP #jansamparkshajapur
Department of Finance, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh