शाजापुर आर आई विक्रम सिंह भदौरिया ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर के निर्देशानुसार समस्त पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी में व्यस्त होने से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं रख पाते हैं। इनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर दम ड्यूटी पर रहते हैं। न टाईम से खाना / सोना होता है जिससे पुलिसकर्मी अनफिट रहकर तनाव मेहसूस करते हैं। समय न मिलने पर अपना चेकअप भी नहीं करा सकते है। इस कारण एक छोटी सी पहल की गई है जिससे कुछ हद तक पुलिसकर्मी अपना चेकअप कराकर उनकी बीमारी का पता लगाया जा सके। व समय पर उनका उपचार किया जा सके। आज दिनांक 03.03.2023 से संपूर्ण जिले के पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु “स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है। पुलिसकर्मियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जैसे शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल, अकोदिया, मोहन बड़ोदिया, पोलाय एवं मक्सी में पहुंचकर सभी पुलिस कर्मी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परीक्षण रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 03.03.2023 को 45 पुलिसकर्मियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :