लाडली बहना योजना के बीच शाजापुर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों का ज्ञापन आया सामने

शाजापुर से लिखा गया ज्ञापन,

प्रति,
मान्नीय मुख्यमंत्री जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल

जिला शाजापुर मध्य प्रदेश
विषय :-पूर्व से लंबित मांगों को पूर्ण करने हेतु ज्ञापन
महोदय जी,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन हैकि मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ सयुक्त मोर्चा के समर्थन अपने पूर्व से लंबित मांगों को पूरा कराने के संबंध में समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से आपकी सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया किंतु आज दिनांक तक सरकार द्वारा हमारी मांगों पर कोई भी विचार नहीं किया गया है जिससे हम सब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने के मन में बहुत ही पीड़ा व कष्ट के साथ-सथ आक्रोश व्याप्त है। जहां एक ओर आपकी सरकार द्वारा माताओं बहनों और बेटियों के लिए एक से बढ़कर एक योजना बनाकर उनके जीवन स्तर को सुधारने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की जाती है एवं इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन व प्रचार प्रसार हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों के द्वारा कराया जाता है वहीं दूसरी ओर आपकी इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायका बहनों को अपने जीवन स्तर को सुधारने आत्मनिर्भर बनाने के लिए बार-बार संघर्ष करना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से हम सभी के मन में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है।
अतः हम सभी बहनों ने आप की सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है जब तक सरकार हमारी इन न्याय उचित मांगों को पूरा नहीं करती या हमारे जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक हम सरकार की किसी भी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं करेंगे।
हमारी पूर्व लंबित मांगें इस प्रकार हैं-
1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए एवं नियमित होने तक कार्यकर्ता एवं सहायिका को 24000 एवं ₹18000 प्रतिमा न्यूनतम वेतन भुगतान किया जाए
2. मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में पदस्थ कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए एवं पूर्ण मानदेय का भुगतान किया जाए
3. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वरिष्ठता के आधार पर सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति की जाए एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अर्जित अवकाश आकाश में कब काश एवं अवकाश के साथ-साथ भविष्य निधि पेंशन ट्रेजर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए
4. माननीय सरकार के समय पूर्व में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी कर कार्यकर्ताओं को 1500 कार्यकर्ता को ड्रोन मिनी कार्यकर्ता को 1250 रुपए व सहायिका को ₹750 की वृद्धि की गई थी जिसे अल्प समय के लिए बनी कांग्रेस की सरकार के द्वारा निरस्त कर दिया गया था जिसे उसी समय से तत्काल लागू करते हुए संपूर्ण राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए
5. आपकी सरकार के द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं को अमल में लाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट पर एकमुश्त 100000 व सहायिका को 75000 दिए जाऐ।
हमारे संगठन द्वारा एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों ने यह निर्णय लिया है की अगर आपकी सरकार द्वारा 14 मार्च के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने व अपना शक्ति प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य है जिसकी समस्त जवाबदारी सरकार व शासन प्रशासन की होगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |