शाजापुर
—-
विगत दिनों दिव्यांग देवनारायण ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर ट्रायसिकल प्रदान करने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को देवनारायण के लिए ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश दिये। इस पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग देवनारायण के लिए ट्रायसिकल मंगाई गई जिसे कलेक्टर श्री जैन द्वारा दिव्यांग देवनारायण को भेंट की।
उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले की जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम नया अकोदिया के रहने वाले दिव्यांग श्री देवनारायण पिता बापूलाल ने बताया कि उसे यहां-वहां आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिये उसने ट्रायसिकल की मांग की थी। ट्रायसिकल पाकर उसने कलेक्टर को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उसे ट्रायसिकल मिल जाने से यहां-वहां आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपंसचालक सामाजिक न्याय श्री अजीत श्रीवास्तव, सामाजिक न्याय विभाग से श्री नरेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।
#successstory #JansamparkMP #jansamparkshajapur
Social Justice and Disabled Welfare Department ,Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh