खेलों इण्डिया यूथ गेम्स 2022 के विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित रेडक्रास से 11-11 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये
शाजापुर, 16 फरवरी 2023/ खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 में शाजापुर जिले के विजेता 10 खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज रेडक्रास सोसायटी शाजापुर की ओर से 11-11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया, द्रोणाचार्य अवार्डी प्रशिक्षक श्री योगेश मालवीय, ग्रामीण युवा समन्वयक श्री उमेश देथलिया, श्री हुकमसिंह परमार, श्री लोकेश नायक एवं समस्त मलखंब खिलाडी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स वर्ष 2022 का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 27 खेलों में भोपाल, इंदौर,उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला एवं खरगोन मे 13 दिनो तक आयोजन किया गया था। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 में शाजापुर जिले के खिलाडियो द्वारा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया था। प्रतियोगिता में श्री कुंदन कछावा ने हेगिंग मलखंब मे व्यक्तिगत प्रदर्शन कर गोल्डमेडल अर्जित किया। जूनियर मलखंब टीम में शामिल बालिका कु. अनुष्का नायक एवं बालक रोहन नवीन एवं कुंदन कछावा ने टीम चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार वेटलिफ्टिंग में विजय प्रजापति ने कास्य पदक अर्जित किया। इसके पूर्व यूनिर्वसिटी एवं खेलो इण्डिया गेम्स 2021 में श्री कुदन कछावा स्वर्ण पदक, श्री दीपक गवली रजत पदक, रीतिका गवली कास्य पदक अर्जित कर जिला को गौरान्वित किया है।
इन सभी खिलाड़ियों तथा खेल प्रशिक्षकों को आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रेडक्रास सोसायटी शाजापुर की ओर से 11-11 हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया।