शाजापुर, 14 फरवरी 2023/ जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दुकान खोली जाना है, जिसके तहत वर्तमान में जिले में 26 ग्राम पंचायतें शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेबसाईट https://mrationmitra पोर्टल पर शेष रही उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के लिए पात्र संस्थाएं 22 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत शाजापुर में उदली, खोरिया नायता, मूलीखेड़ा,लोंदिया एवं पिन्दौनिया की ग्राम पंचायत शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन है। इसी तरह मो. बड़ोदिया में नया चौमा, बडोदी, सिमरोल शा. आनन्दीखेड़ी, मटेवा, रामलखेडी, रिजावता, पिपलोदा-ई, कुडाना, गिराना, जामन एवं लसुल्डिया मेहा, शुजापुर में टाण्डाखुर्द, कोहलिया, महुआ खेड़ी, खेड़ा बोल्दा एवं मायापुर, कालापीपल में कांकरिया, गाडराखेडी,कुमेर एवं हरूखेड़ी की ग्राम पंचायतें शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन है।