Big Breaking कालापीपल क्षेत्र में एक खेत मे चोरी छुपे हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखो कीमत के पौधे जब्त,देखें क्या बोले थाना प्रभारी

शहज़ाद खान शाजापुर-
पुलिस द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे कालापीपल पुलिस को सफलता मिली है । पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले आरोपी के खेत से 3564 अफीम के पौधे वजनी 225 किलोग्राम उत्पादित अफीम कीमती करीबन 30,00,000 रूपये (तीस लाख रूपये) का बरामद किया।
जानकारी के अनुसार,
एसपी जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाही के निर्देश दिये जा रहे थे, इसी तारतम्य मे एडिशनल एसपी टी० एस० बघेल, एसडीओपी शुजालपुर दयाराम माले के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र मे बढ़ते हुये अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु
कालापीपल थाना प्रभारी रवि भण्डारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 11.02.23 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी ने अपने काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा रियासत खां के काकड़ वाले खेत पर पहुच कर देखा। एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूमता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगा। जिसे फोर्स व पंचागं की मदद से पकड़ा। जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम रियासत खां पिता वहीद खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गालवी का होना बताया जिससे प्राप्त मुखवीर सूचना के संबंध मे पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले खेत की तलाशी ली गयी जिसमे लहसून के पौधे के बीच अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे दो फीट से लेकर 4-5 फीट के पौधे पाये गये। उक्त पौधो को उखड़वाकर गिनती करायी गयी जो 3564 पौधे अफीम के मिले जिनका वजन करते 225 किलोग्राम निकला जो किमती करीबन 30,00,000 लाख रूपये के जप्त किये गये ।
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇देखे वीडियो में कौन है आरोपी
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇देखें निकर वीडियो में क्या बोले श्री भंडारी
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल रवि भण्डारी उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, प्रभार राहुल सिह, प्रधान आरक्षक विक्रम धनवाल प्रआर शिवराज पटेल आरक्षक विवेक गोस्वामी आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव, आरक्षक राकेश मीणा आरक्षक करण वर्मा आरक्षक विनोद पटेल आरक्षक प्रंशात भदौरिया आरक्षक गंगासिह कटारे आरक्षक संजय जावरिया आरक्षक सुमित पटेल आर ओमप्रकाश परमार की मुख्य भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |