शहीद दिवस के अवसर पर 5 हजार यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य कलेक्टर ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की ली बैठक
शाजापुर, 04 फरवरी 2023/ शहीद दिवस 23 मार्च 2023 के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर 21 मार्च को रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 5 हजार यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, पेथोलॉजिस्ट डॉ. एसडी जायसवाल, बीएसएन महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विपुल कसेरा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आशीष नागर, सीएमओ नगरपालिका श्री अशफाक खान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि पिछले वर्ष जिले में रक्तदाताओं द्वारा कुल 2887 यूनिट रक्तदान किया गया था। गत वर्ष लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह को देखते हुए इस वष्र 5 हजार यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उन्हें रक्तदान करने के लिये शिविर स्थल पर लाने में संगठनोंके पदाधिकारी सहभागी बने। इस मौके पर रक्त संग्रहण के लिये बनाये गये दलों को समय पर शिविर स्थल पर पहुंचाने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि लोगों को रक्तदान के लिये इंतजार न करना पड़े। बैठक में उपस्थित जनों ने सुझाव दिया कि रक्तदान के लिये पुलिस, बैंक, बीमा एवं शासकीय सेवको को भी प्रेरित करना होगा। रेयर डोनर को रक्तदान से बाहर रखा जायेगा ताकि अचानक आवश्यकता पड़ने पर उनके रक्त का उपयोग अन्य जरूरतमंद के लिये लिया जा सकेगा। इस मौके पर विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।