ग्राम पंचायत सचिव शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को अनिवार्य रूप से दें- कलेक्टर श्री जैन — सिरोलिया के राजस्व शिविर में पहुंचे कलेक्टर

शाजापुर

ग्राम पंचायत सचिव शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और ग्रामीणजनों को योजनाओं से लाभांवित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम सिरोलिया में लगे शिविर के दौरान दिये। कलेक्टर ने कहा कि सरपंच भी ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने में आगे आएं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय, स्थानीय सरपंच श्रीमती ताराबाई नरेंद्र पाटीदार सहित स्थानीय पटवारी, आरआई एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणजनों को बताया कि राजस्व संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक गुरूवार चयनित ग्रामों में राजस्व शिविर लगाया जाता है। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से भी कहा कि उनका सामाजिक दायित्व है कि वे गायों का पालन-पोषण करें, वर्षा के पानी को रोकें, पेड-पौधे लगाएं और ऊर्जा की बचत करें। कलेक्टर ने पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव से कहा कि विगत दो वर्षों में ग्राम में जितने भी लोगों की मृत्यु हुई हो और जिनके नाम जमीन थी, के नाम छांटकर निकालें तथा देखें कि इनके फौती नामांतरण हुए या नही। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व रिकार्ड में देखें कि नाबालिग की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसका नाम बालिग में चढ़ा है या नहीं। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि सारे पटवारियों के हल्कों में नाबालिग से बालिग करने का अभियान चलाएं। इस मौके पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिन परिवारों में सदस्यों की संख्या ज्यादा है और रहने की जगह कम है, ऐसे परिवार पात्र होने पर उन्हें आवास के लिए 600 वर्गफिट भूमि दी जाती है। कलेक्टर ने इस संबंध में पटवारी से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। पटवारी ने बताया कि ग्राम में मात्र 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणजनो से कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति है वहं पटवारी को आवासकीय भूमि प्राप्त करने के लिए आवेदन दें। कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिव से भी कहा कि वे शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें। योजनाओं से लाभ देने में पारदर्शिता रखें।

इस मौके पर ग्राम के गोपाल जाट ने बताया कि उसकी प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वी किश्त की राशि किसी अन्य के खाते में जमा हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ओंकारसिंह मालवीय प्रतिदिन ग्राम पंचायत में नहीं आते हैं। कलेक्टर ने सरपंच से कहा कि पंचायत सचिव की उतनी ही उपस्थिति जनपद पंचायत कार्यालय को भेजें, जितने दिन वे ग्राम पंचायत में उपस्थित हुए। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत सचिव प्रतिदिन ग्राम पंचायत में उपस्थित रहें, अन्यथा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरांत कलेक्टर ने नलजल योजना के कार्य के उपरांत सड़क की मरम्मत का कार्य भी देखा। ग्रामीणों ने बताया था कि मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं हुआ है।

#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |