पोलायकलां,
नगर परिषद पोलायकलॉ मैं सेवानिवृत्त कर्मचारी और स्थान तरित हुए कर्मचारी का स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार थे। कर्मचारी राजेश कुमार शर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक की सेवा अवधि पूर्ण होने एवं कमलसिंह गुर्जर सहायक राजस्व निरीक्षक का स्थानान्तरण मक्सी नप होने पर नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजन किया जाकर दोनों कर्मचारियों को शाल, श्रीफल पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट किये जाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रतिनिधी कैलाश मडलोई,समस्त पार्षद तथा कर्मचारीगण नारायण सिंह अलेरिया लेखापाल एवं प्रभारी c.m.0. पवन भुमुरिया, जगदीश विश्वकर्मा बालकृष्ण त्रिवेदी, दीपक विश्वकर्मा, रोहित सिंह देवकुमार पचौरी शर्मासिंह चन्द्रवंशी, जितेन्द्र मण्डलोई, लखनलाल सेठ सौरभ मण्डलोई, विनोद उपलावदिया, घनश्याम बैरागी एवं अन्य
कर्मचारीगण, पत्रकार बन्धु तथा नागारको की उपस्थिति में विदाई दीगई। उक्त कार्यक्रम का संचालन जीवनसिंह मण्डलोई में किया
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा 39 साल मक्सी नगर परिषद में लेखापाल के रूप में सेवाएं दी गई और 1 वर्ष तक पोलाय कला में सेवाएं दी गई है आप सभी का स्नेह एक परिवार की तरह मिला है मैं जीवन पर्यंत इसके लिए आभारी रहूंगा
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :