शाजापुर
—–
जिले में पाँच फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक निकाली जाने वाली विकास यात्रा के संबंध में आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेंद्र नाथ पांडे व शुजालपुर श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सभी नगर पालिका के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को देने के लिए 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक व्यापक तौर पर गांव-गांव एवं शहरों के प्रत्येक वार्ड में विकास यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने विकास यात्रा की तैयारियों के लिए रूट चार्ट बनाने, विकास रथ, डॉक्यूमेंट्री, प्रचार -प्रसार, पैंपलेट, फ्लैक्स, विकास यात्रा के पूर्व रूट चार्ट अनुसार ग्राम में प्रचार प्रसार करने व दीवार लेखन कराने, विकास यात्रा के मैसेज भेजने, नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाने, नवीन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास की जानकारी तैयार करने, विकास यात्रा के दौरान मेडिकल कैंप लगाकर बच्चियों के हिमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच करने, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, ऊर्जा साक्षरता के पंजीयन करने, प्लास्टिक एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाने, विशेष स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र की साफ सफाई करने तथा 50-50 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने, जनसेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करने एवं नवीन हितग्रहियो से आवेदन आमंत्रित करने, सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करने, छूटे हुए पात्र निशक्तजनों का चिन्हांकन करने, विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने, विकास यात्रा में आरआई, पटवारी, चौकीदार, एएनएम आदि की ड्यूटी लगाने आदि के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपने विभागीय अमले को भी सक्रिय करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मेडिकल कैंप में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए। नगर पालिका सीएमओ वार्ड में डोर टू डोर जाकर सर्वे करें।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती राय ने विकास यात्रा के रूट चार्ट एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :