पर्यटन के दौरान प्राकृतिक स्थलों को स्वच्छ रखें – कलेक्टर श्री जैन ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कहा, इस दौरान बच्चों ने की ट्रेकिंग

Shajapur

#राष्ट्रीय_पर्यटन_दिवस के अवसर पर आज जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति संवर्धन परिषद के तत्वावधान में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति को नजदीक से जानने के उद्देश्य से ट्रेकिंग करायी गई। इसका शुभारंभ नगर के मॉ राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण से हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक चांदीवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री संतोष जोशी, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, डॉ. जगदीश भावसार, श्री आशीष नागर भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन करना और प्रकृति के बीच पहुंचना अच्छी बात है, किन्तु पर्यटक आमतौर पर प्राकृतिक स्थलों पर प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा छोड़कर आ जाते हैं, इससे पर्यावरण प्रदुषित होता है। पर्यटकों को हमेशा ध्यान रखना चाहिये कि वे पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखें, गंदगी नहीं फैलाएं। कलेक्टर ने सभी बच्चों से कहा कि वे अपने जिले के बारे में जाने और एतिहासिक स्थलों को देखें। साथ ही किसान खेतों में किस तरह काम करते हैं, किस तरह फसलों को उगाते हैं, कौन सी फसल कैसी दिखती है, इन सब बातों को भी पर्यटन में विद्यार्थी शामिल करें और नजदीक से जाकर देखें।

इस अवसर पर डीएफओ श्री चांदीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए पर्यटन स्थलों पर अनावश्यक रूप से इकट्ठा हो रहा कार्बन है। हम जब भी पर्यटन पर जाएं तो हमें प्रकृति के प्रति जवाबदार बनना होगा। अपना कचरा साथ वापस लेकर आएं। पर्यटन स्थल पर जाकर किसी भी चीजों से छेड़छाड़ नहीं करें। साथ ही प्राकृतिक रूप से रहने वाले लोगों को भी पर्यटक बेवजहा परेशान नहीं करें। सभी का आदर करें और पर्यटन का आनंद लें। इस मौके पर डॉ. जगदीश भावसार ने शाजापुर के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री आशीष नागर ने राजराजेश्वरी मंदिर के ऐतिहासिक पहलुओं से अवगत कराया।

ट्रेकिंग में विभिन्न विद्यालयों के 44 शामिल हुए। ट्रेकिंग के दौरान पशु-पक्षी, पेड़-पौधों आदि की जानकारी डिप्टी रेंजर श्री अशोक सिंह बघेल द्वारा दी गई। इस मौके पर रेंजर श्री शिवप्रसाद मैथानी, स्थानीय पटवारी श्री ललित कुम्भकार भी उपस्थ्ज्ञित थे। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति संवर्धन परिषद की ओर से डॉ. फहीम खान ने बच्चों को ट्रेकिंग करवाई।


Madhya Pradesh Tourism
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Forest, Madhya Pradesh
#NationalTourismDay
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |