शाजापुर में कलेक्टर ओर अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई, सुनी लोगो की समस्याएं,ठेकेदार की जांच के निर्देश

शाजापुर



#मुख्यमंत्री_जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 45 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने की। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

जनसुनवाई में मुख्य रूप से मक्सी के राजेन्द्र मालवीय ने सड़क दुर्घटना में एक पैर कट जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने, सुन्दरसी के शेखर खॉ ने कृषि भूमि स्टाप डेम बनने से डूब में जाने पर मुआवजा राशि प्रदान करने, बरवाल के गजराज ने रास्ता खुलवाने, परसुला की रूकमाबाई ने पति की अकाल मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने, बेरछी के दरियाबसिंह ने कृषि भूमि का सीमांकन करवाने, भैसायानागिन के रामलाल ने आवासीय पट्टा प्रदान करने, बिजाना के ओम आचार्य ने कृषि भूमि का नामांतरण करवाने सहित गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान करने, बिजली बिल की राशि कम करने संबंधी अन्य आवेदकों द्वारा शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिये गये।
—-
ठेकेदार के लायसेंस की जाँच करें
—-
जनसुनवाई में ग्राम जरखी के कोमलसिंह पिता भागीरथ ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह ठेकेदार के पास ग्राम कमलियाखेड़ी-सुंदरसी में विद्युत कंपनी का काम करता है। विगत 24 नवम्बर को बिजली का कार्य करने के दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वहं गंभीर घायल हो गया है। वर्तमान में उसका उपचार जिले के निजी चिकित्सालय में चल रहा है। ठेकेदार द्वारा उपचार की राशि देने से इनकार कर दिया गया है। कोमल सिंह ने बताया कि वह बेहद गरीब है और मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था। घायल होने के कारण अब वह कोई काम नहीं कर पा रहा है, उपर से आर्थिक रूप से उसकी स्थिति दयनीय हो गई है। कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित श्रम निरीक्षक को निर्देश दिये कि संबंधित ठेकेदार के लायसेंस एवं शर्तों की जाँच करें। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी भी जॉंच करें कि ठेकेदार द्वारा लगाए गए श्रमिकों का बीमा कराया गया है अथवा नहीं। कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |