शाजापुर
—-
वन मंडल शाजापुर के वनपरिक्षेत्र शाजापुर अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन विगत 17 एवं 18 जनवरी को नेहरू स्मृति वन शाजापुर में किया गया। अनुभूति कार्यक्रम में 12 शासकीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया जिन्हे पुरस्कार से सम्मानि0त भी किया गया।
इस अवसर पर दोनो दिन वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक चाँदीवाल उपस्तिथ रहे एवं उन्होंने बच्चो के साथ ट्रेकिंग भी की। वनमण्डलाधिकारी ने बच्चो को वन एवं वन्यप्राणी के विषय में बच्चो को विभिन्न जानकारी दी तथा कॅरियर के बारे में बच्चो को समझाया। 17 जनवरी 2023 को कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी उपस्थित हुए और उन्होंने बच्चो को अपने जन्मदिन, विशेष दिन अन्य आयोजन पर पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री नरेंद्रनाथ पाण्डेय, जिलाशिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल भी उपस्थित रहे। इसी तरह 18 जनवरी को कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उज्जैन ने भी उपस्थित रहकर बच्चो को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अपने खेत घर आदि में पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रेरणा दी। साथ ही उनके द्वारा बच्चो को वन के लाभ एवं वन्यप्राणी के बारे में एवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी उन्होंने बताया।
अनुभूति कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं का पंजीयन कर अनुभूति सामग्री जैसे -अनुभुति पुस्तक, अनुभूति केप, पेन एवं डायरी वितरित की गई। बच्चो को अनुभति कार्यक्रम के आयोजित किए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात 60-60 बच्चो के दो समूह बनाकर सम्पूर्ण नेहरु स्मृति वन में ट्रेकिंग करवाई गई। ट्रेकिंग में वन विभाग के स्टाफ एवं शिक्षको के द्वारा ट्रेकिंग के दौरान बच्चो को वन्यप्राणी के विषय पर, जानकारी दी गई तथा वृक्षो के महत्व एवं औषधि वृक्षो के बारे में बताया गया। साथ ही वृक्षों एवं वन्यप्राणी का मानवजाति के लिए महत्व है, कि विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बच्चो के स्वास्थ को देखते हुए चिकित्सक एवं सहायक मौके पर मौके पर मौजूद थे। साथ ही बच्चो की क्विज प्रतियोगिता कराई गई तथा लाइफ सेविंग के 21 गुणसूत्र की विस्तृत जानकारी दी एवं पर्यावरण एवं अन्य विषय पर बच्चो के विचार सुने गए। दोनो दिवस बच्चो की खेल प्रतियोगिताये भी कराई गई।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur