Shajapur रस्साकशी प्रतियोगिता में कलेक्टर ने भी आजमाए हाथ

शाजापुर
—-
जिले के ग्रामीण, नगरीय एवं विकासखण्ड स्तर पर 14 से 28 जनवरी 2023 तक मनाए जा रहे “आनंद उत्सव 2023” के तहत आज ग्राम देहरीपाल में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में की जा रही गतिविधियों को देखने कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी पहुंचे थे। रस्साकसी प्रतियोगिता के आकर्षण से कलेक्टर भी प्रभावित हुए और उन्होंने भी इसमें ग्रामीणों के साथ भाग लेकर जोर आजमाईश की ओर ग्रामीणजनों का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि आनंद विभाग द्वारा “आनंद उत्सव 2023” नागरिको में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता की है।

कलेक्टर ने सभी ग्रामीणजनों से कहा कि खेलों से ऊर्जा प्राप्त होती है और आनंद महसूस होता है। सभी ग्रामीणजनों को अपने कार्यों से हटकर इस तरह की गतिविधियां करना चाहिये। खेल कार्यक्रम का आयोजन जनअभियान परिषद की बुरलाय बांध नवांकुर समिति द्वारा किया गया था। नवांकुर समिति के श्री विक्रमसिंह तंवर ने खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीणजनों एवं छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जिले के विकासखण्ड शाजापुर में 43, शुजालपुर में 29, कालापीपल में 34 एवं मो.बड़ोदिया में 43 क्लस्टर बनाये जाकर आनंद उत्सव 2023 के अंतर्गत परम्परागत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषो विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों, दिव्यांगो एवं बुजुर्गो की भागीदारी करने के लिये भी अनुरोध किया गया है। इसके उपरांत कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, सीईओ जनपद श्री मोगराज मीना, नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार सहित स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।


#ananadutsav
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
Department of Anand, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |