ज्ञापन में कहा गया कि
राजपत्रित आयुष अधिकारी संघ के साथ शासकीय आयुष दवासाज कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश ओर शासकीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथी कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सार्थक ऐप से e attendance के विरोध में ज्ञापन दिया गया है क्योंकि Covid काल में हमने देखा है सार्थक ऐप में कई तकनीकी त्रुटियां का सामना करना पड़ता है प्रदेश में लगभग 80 परसेंट औषधालय दुर्गम स्थलों में हैं जहां नेटवर्क एवं बिजली की उपलब्धता आसानी से नहीं हो पाती तथा हमारे कई ऐसे छोटे कर्मचारी साथी है जिनके पास ना ही स्मार्टफोन है और ना ही उन्हें ऑपरेट करते आता इस परिस्थिति में हम उपस्थित होने के बाद भी अनुपस्थित माने जागेंगे
*इसलिए प्रेदेश के सभी आयुष अधिकारी/ कर्मचारियों से निवेदन हे कि सरकर से सार्थक एप के संबंध मैं जब तक ज्ञापन के अनुसार नवीन दिशानिर्देश प्राप्त नही हो जाते तब तक कोई भी सार्थक एप डाऊनलोड ना करें. न डरे न डराये. पूर्व वत नियमानुसार उपस्थिति पंजी मे हस्ताक्षर करे तथा इमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते रहे. सरकार का जो भी अंतिम निर्देश होगा . उस अनुसार आगामी रणनीति बनाइ जावेगी.*
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :