Shajapur
—
उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आज शराब पीकर/नशे की हालत मे वाहन चलाने वाले वाहन चालको विरुद्ध अभियान पर कार्यवाही लगातार जारी है।
बिना नम्बर प्लेट वाहन एवं नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही अभियान अंतर्गत आज यातायात पुलिस शाजापुर के थाना प्रभारी श्री के.के.चौबे, सूबेदार श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि श्री अशोक दुबे, सउनि श्री कांतिलाल पाठक, सउनि श्री श्याम चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री सुभाष पटेल, प्रधान आरक्षक श्री कैलाश बराडा, प्रधान आरक्षक श्री अमित जाट, श्री संतोष बोरासी व एन.सी.सी. छात्र–अर्जुन, हिमालय, चन्द्रेश जैन, छात्रा- पूजा परमार, शीतल,अंजली वर्मा द्वारा शहर के ट्राफिक पांईट चौराहे पर पर बिना नम्बर प्लेट वाले मोटर साईकिल व चार पहिया वाहन व ऑटो चालको को रोक कर मौके पर ही नई नम्बर प्लेट पर नम्बर लिखवाने की कार्यवाही की गई व समझाइश दी गयी एवं सम्बंधित वाहनों के कागजात चेकिंग की कार्यवाही की गयी। जिन वाहन चालकों द्वारा समस्त कागजात अथवा अधूरे कागजात प्रस्तुत किये गए उनके विरुद्ध नियमानुसार मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
बिना नम्बर प्लेट वाहन एवं नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरुद्ध अभियान अंतर्गत आज रोजवास टोल प्लाजा परिसर में टोल प्लाजा वाहन को यातायात रथ तैयार कर यातायात पुलिस व टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा एन.एच.52 पर रोड़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता का आयोजन किया गया! बाद कोटल्य एकेडमी स्कूल शाजापुर यातायात जागरुकता अभियान का आयोजन किया, जिसमे स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमो की समझाईस दी पम्पलेट वितरित किये गये व प्रश्नोत्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अच्छा परफोर्मेंस करने वाले छात्र-छात्राओं को परुषकृत भी किया गया इस कार्यक्रम मे थाना प्रभारी यातायात श्री के.के. चौबे, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अवधेशकुमार शेषा सूबेदार श्री सत्येन्द्रसिंह राजपूत कोटिल्य स्कूल प्रिंसीपल, समस्त स्टाफ व नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के ब्यावरा देवास हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ मार्ग प्रबंधक श्री वीपी सक्सेना, रवि दवाने, संदीप कुमार, सुमीत विक्रम, राजेश,रवि, आरिफ और सभी रूट स्टॉफ सम्मलित रहे। सभी ने यातायात नियम पालन हेतु सभी को छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के पालन हेतु जागरूक किया।
बिना नम्बर प्लेट वाहन एवं नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरुद्ध अभियान अंतर्गत शहर के मुख्य विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा एन.सी.सी. छात्र –अर्जुन,हिमालय,चन्द्रेश जैन –छात्रा- पूजा परमार,शीतल,अंजली वर्मा को साथ लेकर आम राहगिर को बैनर पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियम समझाये एवं बिना नंबर के वाहन व शराब पीकर वाहन न चलाने एवं बिना लायसैंस के वाहन न चलाने हेतु समझाई दी व यातायात नियमो संबंधी पेम्पलेट भी वितरित किये गये। बिना नम्बर प्लेट वाहन एवं नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरुद्ध नियमानुसार मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh