Bhopal,
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का सम्मेलन ‘वाटर विजन @ 2047’ को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘वाटर विजन @ 2047’ अगले 25 वर्षों की महत्वपूर्ण यात्रा का महत्वपूर्ण विजन है। सभी के बीच लगातार संपर्क और संवाद बहुत आवश्यक है।
सरकार के अकेले प्रयासों से सफलता नहीं आती है। इसलिए जल संरक्षण से जुड़े अभियानों में जनता जनार्दन, सिविल सोसाइटी, सामाजिक संगठनों को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ना होगा। जनभागीदारी का सबसे बड़ा लाभ ये होता है कि अभियान के बारे में कार्य की गंभीरता, सामर्थ्य, संसाधन का पता चलता है।
इससे जनता में किसी अभियान के प्रति Sense of ownership आती है। जनता को हम जितना जागरूक करेंगे उतने ही इसके प्रभाव होंगे। विशेषकर नई पीढ़ी इसके प्रति जागरूक हो, इसके लिए हमें स्कूलों तक इनोवेटिव तरीके जोड़ने होंगे।
जल संवर्धन की दिशा में पूरे विश्व में अपनी तरह का ये एक अनोखा अभियान है। जल संरक्षण के लिए अटल भू-जल संरक्षण योजना की शुरुआत की है। ये एक संवेदनशील अभियान है और इसे उतनी ही संवेदनशीलता से आगे बढ़ाना चाहिए।
इंडस्ट्री और खेती दोनों सेक्टर्स को ही पानी की कितनी जरूरत होती है। हमें इन दोनों ही सेक्टर्स से जुड़े लोगों में विशेष अभियान चलाकर इन्हें water security के प्रति जागरूक करना चाहिए।
#WaterVision2047
#JansamparkMP