कालापीपल पुलिस द्वारा भैंस, पानी की मोटर एवं मोटर सायकल चोर गिरोह का खुलासा

थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया की

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री जगदीश डावर द्वारा जिले मे किसानों की मोटर पम्प, भैंस एवं मोटर सायकल चोरी की घटना रोकने के संबध मे सभी थावा प्रभारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे है एवं अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके पालन मे श्रीमान अतिण् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टीएस बघेल जिला शाजापुर द्वारा एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ;पुलिसद्ध श्री दयाराम माले शुजालपुर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल रवि भण्डारी के नेत्त्व में टीम का गठन किया गया।


गठित टीम ने अभियान के दौरान निरन्तर प्रयास कर थाना कालापीपल के अपराध क्रमंाक 629/22 धारा 379 भादवि मे कुल मसरूका 02 पानी की मोटर कीमती 30000 रू, 01 एफएफडीलक्स मोटर सायकल कीमती 50000 रू, 01 टीव्हीएस मोटर सायकल कीमती 60000 रू , 01 डीलक्स मोटर सायकल कीमती 40000 रू का जप्त किया गया । अपराध क्रमंाक 632/22 धारा 379 भादिव में 01 होण्डा साईन मोटरसायकल कीमती 70000 रू की जप्त की गई । अपराध क्रमंाक 631/22 धारा 457,380,भादवि में कुल मसरूका 03 पानी की मोटर कीमती 40000 रू, 01 एचएफडीलक्स मोटर सायकल कीमती 30000 रू , 01 बजाज पल्सर मोटर सायकल कीमती 70000 रू का जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 630/22 धारा 379 भादवि में कुल मसरूका 01 पानी की मोटर कीमती 11800 रू, 01 स्पलेंडर मोटर सायकल कीमती 30000 रू , 01 डीलक्स मोटर सायकल कीमती 40000 रू, का जप्त किया गया । अपराध क्रमंाक 448/22 धारा 457,380,भादवि में कुल मसरूका 01 टार्च कीमती 150 रू , 01 हसिया 50 रू , 01 होण्डा साईन मोटर सायकल कीमती 50000 रू का जप्त किया गया । अपराध क्रमंाक 617/22 धारा 457,380,भादवि में कुल मसरूका 16000 रू नगदी का जप्त किया गया । एवं आरोपी गण (1) चरत पिता गौरी लाल कंजर निवासी माधौपुर कंजर डेरा थाना सुदंरसी जिला शाजापुर (2) उत्तम पिता हरिप्रसाद पुर्विया निवासी ग्राम चॉदबड थाना सीहोर मंडी जिला सीहोर , (3) फिरोज पिता फकरूउद्दीन खॉ निवासी टिला मोहल्ला शुजालपुर सिटी जिला शाजापुर, (4) उस्मान पिता रमजान खॉ उम्र 29 साल निवासी तालाब की पाल शुजालपुर सिटी जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है एवं उक्त अपराधों में आरोपी सज्जु पिता मफरू खॉ, मोहिन उर्फ हैटा पिता लईक खॉ, साकीर उर्फ पन्नी पिता शफीक खॉ, घनश्याम पिता आत्माराम बागरी, लखन पिता बल्देव बागरी कुल 05 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। कुल 06 अपराधों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल 06 पानी की मोेटर पंप व 09 मोटर सायकल एवं नगदी रकम 16000 रू कुल मसरूका कीमती 508000 रू का बरामद किया गया है। कालापीपल पुलिस टीम लगातार अवैध जुआए सट्टाए चोरी एवं अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रयासरत् है ।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालापीपल रवि भण्डारीं, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, उप निरीक्षक सुनीता मेवाडा, सउनि अमित नागर, सउनि विजय यादवए प्रण्आरण् विक्रम धनवाल, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक विवेक गोस्वामीए आरक्षक प्रशांत भदौरियाए आरक्षक नयन यादव, आरक्षक सुमित पटेल, आरक्षक शिवपाल सिंह की मुख्य भुमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |