*उज्जैन*
आवेदक Rakesh Kumar छपरिबन्द निवासी सोयतकलां ज़िला आगर Malwa ने 25 फ़रवरी 2022 को police अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि सोयतकलाँ नगर परिषद का स्वक्षता प्रभारी कमल किशोर शर्मा उस से सफ़ाई सामग्री ख़रीदने की नोटशीट आगे बढ़ाने के एवज़ में 25 हज़ार की रिश्वत माँग रहा हे
पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन पर TI बलबीर सिंह यादव व TI राजेंद्र वर्मा द्वारा ट्रैप आयोजित किया।
लोकायुक्त उज्जैन की टीम निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ,निरीक्षक बलवीर सिंह यादव तथा आरक्षकगण संजय पटेल, संदीप कदम, नीरज राठोर,विशाल रेशमिया एवम् श्याम शर्मा द्वारा आवेदक से 32 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
*नगर परिषद सोयतकलां में लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है*
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :